26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस के उपनेता शैलेष परमार ने कहा.. मैं ज्योतिरादित्य नहीं, कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट

Congress, Shailesh Parmar, MLA, Jyotiraditya Scindhia, Gujarat

less than 1 minute read
Google source verification
कांग्रेस के उपनेता शैलेष परमार ने कहा..  मैं ज्योतिरादित्य नहीं, कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट

कांग्रेस के उपनेता शैलेष परमार ने कहा.. मैं ज्योतिरादित्य नहीं, कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट

गांधीनगर. राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के विधायकों में फुट की अफवाहों के बीच गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता शैलेष परमार ने कहा कि वे कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया नहीं हैं, कि वह पार्टी छोड़कर चले जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं। उन्होंने यह बयान देकर कई अफवाहों को विराम दिया। राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस के नेता इन दिनों अलग-अलग बयान दे रहे हैं।

राज्यसभा चुनाव के अब 15 दिन बाकी रह गए हैं। शुक्रवार को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। उधर भाजपा ने जहां राज्यसभा के चुनाव में दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है वहीं कांग्रेस ने गुरुवार देर शाम दो प्रत्याशियों की घोषणा की। भाजपा के राज्यसभा की तीसरी सीट जीतने के लिए कांग्रेस के कुछ विधायकों को तोड़े जाने की चर्चा के बाद परमार ने यह बयान दिया है।

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी छोड़ दी थी और अगले ही दिन वे भाजपा में शामिल हो गए। साथ ही उन्हें मध्य प्रदेश से राज्यसभा का टिकट भी दिया गया। सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के कारण कई कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोडऩे की संभावना जताई जा रही है।
परमार ने कहा कि गुजरात कांग्रेस के सभी विधायक पूरी तरह एकजुट हैं। कांग्रेस के किसी विधायक को कोई लालच नहीं दिया गया है। कोई विधायक भी भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट नहीं करेगा।