1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujrat: पीएम मोदी के गृहनगर में स्थापित होगा ऐसा संस्थान

22 करोड़ की लागत से वडनगर में बनेगा, राज्य सरकार के साथ एमओयू किया

2 min read
Google source verification

22 करोड़ की लागत से वडनगर में बनेगा, राज्य सरकार के साथ एमओयू किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के गृहनगर वडनगर (Vadnagar) में निर्माण कौशल प्रशिक्षण संस्थान (कंस्ट्रक्शन स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट - CSTI) की स्थापना की जाएगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में शनिवार को गांधीनगर में राज्य सरकार के श्रम, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) लि. के बीच एक महत्वपूर्ण एमओयू किया गया।इस एमओयू के तहत एलएंडटी मेहसाणा जिले के वडनगर में सीएसटीआई की स्थापना करेगी। राज्य सरकार के संबंधित विभाग इस संस्थान के लिए दस एकड़ भूमि आवंटित की जाएगी।

युवाओं के लिए उपयोगी होगा

अनुमानित 22 करोड़ रुपए की लागत से इस संस्थान के भवन का निर्माण, अन्य ढांचागत सुविधाओं, प्रशिक्षुओं के आवास-भोजन आदि सुविधाओं का खर्च कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत किया जाएगा। एमओयू के अवसर परश्रम, रोजगार व उद्योग मंत्री बलवंतसिंह राजपूत, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एम के दास तथा श्रम, कौशल विकास व रोजगार विभाग के प्रधान सचिव डॉ. विनोद राव उपस्थित थे। राज्य सरकार की ओर से गुजरात स्टेट स्किल डेवलपमेंट मिशन के निदेशक के डी लाखाणी, एलएंडटी के वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) जे. काबिलन ने इस एमओयू पर हस्ताक्षर किया।यह संस्थान उत्तर गुजरात में धरोई बांध क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों, भारतमाला प्रोजेक्ट तथा निर्माण क्षेत्र के अन्य मेगा प्रोजेक्ट के लिए निर्माण तकनीक के ज्ञान-कौशल से परिपूर्ण प्रशिक्षित युवा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह प्रशिक्षण संस्थान विशेष रूप से साबरकांठा, बनासकांठा, मेहसाणा तथा पाटण जिलों के युवाओं के लिए उपयोगी होगा।

हर वर्ष 1000 से अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का लाभ लेंगे

इस संस्थान में स्ट्रक्चरल एंड फिनिशिंग टेक्नीशियन, स्मार्ट सिटीज के लिए (सीसीटीवी तथा ओएफसी) टेक्नीशियन, सोलर एंड ट्रांसमिशन लाइन टावर इरेक्शन टेक्नीशियन तथा फायर लाइफ सेफ्टी एंड टेक्नीशियन जैसे अल्पकालिक पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को आवास-भोजन आदि की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा हर वर्ष 1000 से अधिक युवा इन अल्पकालिक पाठ्यक्रमों का लाभ ले सकेंगे।