19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona : 3133 बेड में से एक पर ही मरीज

90 अस्पतालों में उपलब्ध

less than 1 minute read
Google source verification
Corona : 3133 बेड में से एक पर ही मरीज

Corona : 3133 बेड में से एक पर ही मरीज

अहमदाबाद. शहर में कोरोना का उपचार देने वाले 90 अस्पतालों में उपलब्ध बेड में से सिर्फ एक पर ही मरीज है। इन अस्पतालों में 3133 बेड उपलब्ध हैं, इनमें से 3132 बेड खाली हैं।
राज्य में फिलहाल सभी जगहों पर कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ है। अहमदाबाद हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम एसोएिशन (एएचएनए) के अनुसार हाल में अहमदाबाद शहर में कोरोना का उपचार उपलब्ध कराने वाले 90 अस्पतालों में कुल बेड की संख्या 3133 है। इनमें से एक पर ही मरीज भर्ती है और अन्य सभी खाली हैं। अस्पतालों में आइसोलेशन की श्रेणी में उपलब्ध 1024 बेड में से एक पर भी मरीज भर्ती नहीं हैं। जबकि एचडीयू श्रेणी के उपलब्ध 1328 में से एक पर ही मरीज भर्ती है। शेष 1327 बेड खाली हैं। इसी तरह से आईसीयू बिना वेंटिलेटर वाली श्रेणी में उपलब्ध 538 बेड में से सभी रिक्त हैं। वेंटिलेटर के साथ आईसीयू में उपलब्ध 242 बेड में से सभी खाली हैं।
गौरतलब है कि गत अप्रेल-मई माह में शहर में कोरोना का उपचार देने वाले अस्पतालों की संख्या पौने दो सौ के आसपास थी, इसके बावजूद भी बेड की काफी किल्लत थी। अब स्थिति में सुधार के चलते बेड की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। शहर के सरकारी एवं महानगरपालिका संचालित अस्पतालों में भी गत कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार कम हुई है।