
Corona: गुजरात में बीते 12 घंटे में 94 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 2272
अहमदाबाद. गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को बीते 12 घंटे में 94 माामले सामने आए। इस तरह राज्यभर में पॉजिटिव मरीजों का आं$कड़ा 2272 तक पहुंच गया है।
अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 61 मामले पाए गए। वहीं सूरत में 17 मामले तथा वडोदरा में 8 मामले सामने आए। अरवल्ली में 5, बोटाद में 2 और राजकोट में एक मामला सामने आया।
बुधवार को अहमदाबाद के दाणीलीमडा, रायपुर, जमालपुर, मेघाणीनगर, गोमतीपुर, शाहीबाग, बेहरामपुरा, आस्टोडिया और थलतेज इलाके में सामने आए हैं।
सूरत में मान दरवाजा, कोसाड, नानपुरा, वराछा व डाभोडी इलाके में सामने आए। वडोदरा में नागरवाडा, न्याय मंदिर और करजण तथा अरवल्ली जिले में साठंबा, मोडासा, कसावा से मामले पाए गए।
13 वेंटिलेटर पर, 2020 की हालत स्थिर
अभी तक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 13 मरीज वेंटिलेटर पर हैं वहीं 2020 मरीजों की हालत स्थिर है। 144 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है वहीं 95 की मौत हो चुकी है।
गुजरात में कोरोना वायरस एक नजर में
बुधवार को अब तक 94 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
अहमदाबाद-61
सूरत-17
वडोदरा-8
अरवल्ली-५
बोटाद-2
राजकोट-1
Published on:
22 Apr 2020 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
