19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Karmvir: कोरोना के कहर के बीच जरूरतमंदों की मदद कर रहा प्रवासी बिहार समाज

Corona Karmvir, Bihar Samaj, Gujarat, Lockdown

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Karmvir: कोरोना के कहर के बीच जरूरतमंदों की मदद कर रहा प्रवासी बिहार समाज

Corona Karmvir: कोरोना के कहर के बीच जरूरतमंदों की मदद कर रहा प्रवासी बिहार समाज


अहमदाबाद. कोरोना संक्रमण की वजह से हुए लॉकडाउन की स्थिति में बिहार संास्कृतिक मंडल प्रवासी मजदूरों, दिहाड़ी श्रमिकों और अन्य जरूरतमंदों की मदद करने में पूरी तरह जुटा गया है।
गत 22 मार्च को जनता कफ्र्यू के दिन से ही मंडल के पदाधिकारी इनकी मदद करने में लगे हैं। मंडल की ओर से इन बेसहारों को आसरा के साथ-साथ भोजन व अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। यह कार्य निजी और सामूहिक दोनों रूपमें किया जा रहा है।
मंडल के अध्यक्ष व राज्य के वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी दीनानाथ पांडेय के नेतृत्व में महासचिव विधान झा, संयोजक दीनानाथ ठाकुर की पहल पर बिहार प्रवासी मनोज सिंह, विकास तिवारी, आर के सिंह, प्रवीण झा, रजनीश तिवारी, बी के मिश्रा, विमल तिवारी, अंकित व अन्य की मदद से संकटग्रस्त लोगों व परिवारों में राहत सामग्री वितरित की गई। करीब 300 परिवारों को चावल आटा, तेल, नमक, मसाला आदि सामग्री दी गई। इंद्रभूषण, धर्मराज, नारायण महतो की मदद से भी खाद्य सामग्री की 350 किट वितरित की गई।
इसके बाद भी विभिन्न लोगों की मदद से 1200 लोगों को बड़ौदा के विभिन्न हिस्सों में सूरत में अजय चौधरी, मुंबई में ललित झा और अहमदाबाद में विधान झा के मार्फत मदद की गई। बिहार सांस्कृतिक मंडल ने बिहार फाउंडेशन के साथ मिलकर 270 अनाज किट जरूरतमंदों को उपलब्थ कराया।
----