20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad रामोल थाने ने दिखाई नई राह: थाने में ही क्वारंटीन रह सकेंगे संक्रमित पुलिसकर्मी, 7 बेड की सुविधा

Corona, Ramol, police station, isolation facility, oxygen bed, Ahmedabad city police, police personnel -दो बेड पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था, ताकि परिजन रहें सुरक्षित

2 min read
Google source verification
Ahmedabad रामोल थाने ने दिखाई नई राह: थाने में ही क्वारंटीन रहेंगे संक्रमित पुलिसकर्मी, 7 बेड की सुविधा

Ahmedabad रामोल थाने ने दिखाई नई राह: थाने में ही क्वारंटीन रहेंगे संक्रमित पुलिसकर्मी, 7 बेड की सुविधा

अहमदाबाद. कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जब बड़े अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की तंगी चल रही है, ऐसे में अहमदाबाद शहर के रामोल थाने ने एक नई राह दिखाई है। दिन-रात संक्रमण के खतरे के बीच ड्यूटी करने के चलते संक्रमित होने वाले पुलिस कर्मचारियों के लिए यहां होम आइसोलेशन की सुविधा सुनिश्चित की गई है। थाने में इसके लिए सात बेड बिछाए गए हैं। यहां जरूरत पडऩे पर दो मरीजों को ऑक्सीजन भी दी जा सकती है। ऐसे दो बेड की व्यवस्था है, जिससे संक्रमित पुलिसकर्मचारी केपरिजनों को संक्रमण से बचाया जा सके।
सेक्टर-2 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, जोन-5 के डीसीपी और आई डिवीजन के एसीपी की देखरेख में रामोल थाने में सर्वेलांस ऑफिस के ऊपरी हिस्से पर इस आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। दूसरी लहर में कई पुलिस कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
वैसे पहली लहर में शहर के बापूनगर थाने में इस प्रकार का होम आइसोलेशन सेंटर बनाया गया था।

मेडिकल ऑफिसर से लेकर, ऑक्सीजन, दवाई उपलब्ध
-7 बेड, दो पर ऑक्सीजन की भी व्यवस्था
-हर दिन एक मेडिकल ऑफिसर दिन में तीन बार यहां आइसोलेट होने वाले पुलिसकर्मी एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच करेंगे।
-पल्मोलॉजिस्ट और एमडी फिजीशियन के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जरूरी मार्गदर्शन की व्यवस्था की है।
-यहां ऑक्सीमीटर, ब्लडप्रेशर मशीन, सुगर मापने की मशीन भी है।
-सुबह-शाम नास की व्यवस्था और आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जाएगा।
-थाने की ओर से सुबह-शाम नाश्ता और दोपहर-रात के पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की जाएगी।
-हर दिन कमरे को सेनेटाइज किया जाएगा।
-तबियत बिगडऩे पर पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाने की नौबत आए तो हर समय थाना परिसर में एक वाहन उपलब्ध रहेगा।
-एएमसी की एसओपी के तहत कोरोना उपचार की एलोपैथी की दवा की किट भी उपलब्ध कराई जाएगी। जरूरी दवाई, इंजेक्शन भी उपलब्ध रहेंगे।

एक पुलिसकर्मी, 2 परिजन हैं आइसोलेट
रामोल थाने के पुलिस निरीक्षक के एस दवे ने बताया कि इस आइसोलेशन को बनाने का मुख्य उद्देश्य संक्रमित होने पर पुलिस कर्मचारियों को बेहतर प्रारंभिक उपचार मुहैया कराना। अस्पताल में बेड न मिले, वेंटिलेटर न मिले तब तक उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा भी उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी जिंदगी को बचाया जा सके। थाने में की गई इस व्यवस्था के तहत अभी एक पुलिस कर्मचारी और दो परिजन यहां आइसोलेशन में हैं। अन्य थानों में भी इस प्रकार की व्यवस्था की उन्होंने सिफारिश की है ताकि पुलिसकर्मचारी और उनके परिजनों के लिए यह मददरूप हो।