20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भावनगर जिले में दम्पत्ति की हत्या

वाडी में मिला दम्पत्ति की शव

2 min read
Google source verification
Murder in Bhavnagar district

Murder in Bhavnagar district

भावनगर. जिले की वलभीपुर तहसील के मोणपर गांव में वाड़ी क्षेत्रमें दम्पत्ति का शव मिलने से सनसनी मच गई है। दोनों के शवों को देखकर हत्या की आशंका है। महिला का शव जख्मी हालत में चारपाई पर मिला है, जबकि पति का शव का जमीन पर मिला है, जिसे देखकर लगता है कि पति की पीट-पीट कर हत्या की गई है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में वाड़ी क्षेत्र निवासी देवीपूजक जोरुभाई कांतिभाई चुडास्मा (२६) एवं पत्नी वर्षाबेन (२२) शामिल हैं।
वाड़ी में दम्पत्ति की हत्या की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग, वलभीपुर पुलिस एवं एम्बुलेंस १०८ की टीम स्थल पर पहुंची।
पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या हुई है। बुधवार रात को दम्पत्ति सो रहा था। इस दौरान वाड़ी में वाड़ी में काम करने वाले अज्ञात व्यक्तियों ने तीक्ष्ण हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। हमलावरों ने वर्षाबेन का मुंह तीक्ष्ण हथियार से गोद दिया था, जबकि जोरुभाई की पीट-पीट कर हत्या की गई। वर्षाबेन की हत्या चारपाई पर की होने की आशंका है। पुलिस ने जांच शुरू की है।

दिन-दहाड़े व्यापारी से ३ लाख की लूट
वडोदरा. शहर के नवायार्ड क्षेत्र में गुरुवार को दिन-दहाड़े लूट का मामला सामने आया है। बाइक सवार दो जनों ने व्यापारी को चलती बाइक पर लात मारी और रुपए से भरे बैग को लूट ले गए।
जिले के सावली में ईंट भट्ठा संचालक मेहताब खान पठान कर्मचारियों का वेतन देने के लिए गुरुवार को एचडीएफसी एवं एक्सिस बैंक से ३ लाख रुपए निकाले थे। रुपए को बैग में भरकर वह बाइक पर नवायार्ड क्षेत्र से गुजर रहे थे। इस दौरान पीछे से आए दो बाइक सवारों ने व्यापारी को चलती बाइक पर लात मारी, जिससे वह नीचे गिर गए। इस दौरान लुटेरे बैग को लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद स्थल पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और फतेगंज पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू की है।

शराब की हेराफेरी में गिरफ्तार दो पुलिसकर्मी निलम्बित
वडोदरा. छोटा उदेपुर में शराब की हेराफेरी में गिरफ्तार वडोदरा के वाड़ी पुलिस थाने के दो कांस्टेबलों को विभागीय जांच के साथ निलम्बित किया गया है।
वाड़ी पुलिस थाने में नए भर्ती हुए कांस्टेबल दीपक गोडावले एवं संजय बारोट को पुलिस ने मध्यप्रदेश से छोटा उदेपुर के पास शराब की १४४ बोतलों के साथ गिरफ्तार किया था। दोनों को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया था। बाद में दोनों जमानत में रिहा हो गए तो पुन: सेवा पर तैनात हो गए थे। इस मामला में विवाद पैदा हो गया था। इस दौरान छोटाउदेपुर पुलिस की रिपोर्ट के बाद जोन-३ के पुलिस उपायुक्त आर. एस. भगोरा ने बुधवार रात को दोनों को निलम्बित करने का आदेश दिया है।