
Covid-19 L इन्टरनेट के बगैर ही मरीज चिकित्सकों से सकेंगे विडियो कॉलिंग
गांधीनगर. वडोदरा के गोत्री कोविड अस्पताल में लाइट फिडेलिटी अर्थात् लाईफाई टेक्नोलॉजी (technology) का प्रायोगिक शुरू किया गया है। इसके जरिए आइसोलेशन वॉर्ड (isolation ward) के वेन्टीलेटर्स (ventilators) का रियल टाइम मोनिटरिंग (monitoring) हो सकेगा। साथ ही इन्टरनेट (internet) के बगैर ही मरीज चिकित्सक व परिजनों को इसके जरिए विडियो कॉलिंग (video calling) कर सकेंगे। विशेष अधिकारी और शिक्षा सचिव डॉ. विनोद राव ने इस टेक्नोलॉजी का प्रारंभ करते कहा कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पोन्सिबिलिटी (सीएसआर) से यह टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है। इस टेक्नोलॉजी के कारगर होने के बाद अन्य अस्पतालों में भी इसका उपयोग किया जाएगा।
स्वदेशी नव वायरलेस टेक्नोलॉजी को लेकर दाता ईकाई के अधिकारी हार्दिक सोनी ने कहा कि लाईफाई सेन्ट्रलाइज्ड पेशन्ट मोनिटरिंग सिस्टम से चिकित्सक और पैरा मेडिकल टीम की सुरक्षा और बढ़ेगी। आइसोलेशन वॉर्डस में उपचार के लिए मरीज इन्टरनेट के बगैर ही चिकित्सक और परिजनों से विडियो कॉलिंग कर सकेंगे।
गोत्री अस्पताल की मुख्य बिल्डिंग में तलघर में नया आईसीआई बनाया गया है। इसके अलावा पांचवीं मंजिल पर 130 बेड का आइसोलेशन वॉर्ड तैयार किया गया है, जिसका शीघ्र ही उपयोग शुरू होगा। डॉ. विनोद रॉव ने इस नई सुविधा का निरीक्षण कर मार्गदर्शन दिया।
Published on:
13 Jul 2020 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
