
Dr. Rajesh Solanki and Dr. Chirag Patel
अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल परिसर के 1200 बेड कोविड सेंटर में श्रेष्ठ कार्य करने पर अस्पताल के वरिष्ठ डॉ. राजेश सोलंकी एवं डॉ. चिराग पटेल को स्टार ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया है। सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में ये प्रतिष्ठित अवार्ड दिए गए हैं।
कोविड सेंटर में लगातार 120 दिनों से अवकाश लिए बिना कोरोना मरीजों का उपचार कर रहे डॉ. राजेश सोलंकी एवं डॉ. चिराग पटेल जुलाई माह में इस विशेष अवार्ड से सम्मानित किया है। सिविल अस्पताल एवं बीजे मेडिकल कॉलेज की ओर से हर माह इस तरह का अवार्ड दिया जाता है। रेसपिरेटरी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश सोलंकी एवं इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के इन्चार्ज हेड डॉ. चिराग पटेल प्रतिदिन 14 से 16 घंटे कोरोना वार्ड में सेवा दे रहे हैं।
डॉ. राजेश सोलंकी ने बताया कि सिविल अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं नर्स स्टाफ की टीम वर्क से कोरोना के मरीजों को नियंत्रण करने में सफलता मिल रही है। इस कोरोना काल में कई मरीजों के साथ भावनात्मक रिश्ते भी बंधे हैं। उनके अनुसार स्टार मंथ अवार्ड से चिकित्सको ंको प्रेरणा और प्रोत्साहन मिलता है। डॉ. चिराग पटेल का कहना है कि कोरोना वार्ड में ड्यूटी देना काफी चुनौती पूर्ण है। इस विकट स्थिति में सेवा करने से और परिपक्वता आई है।
अस्पताल के आधार स्तंभ हैं दोनों चिकित्सक
सिविल अस्पताल के डॉ. राजेश सोंलंकी एवं डॉ. चिराग पटेल संस्था के आधार स्तंभ के समान हैं। अस्पताल की गरिमा बनाए रखने में दोनों ही चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ये दोनों ही चिकित्सक कोरोना काल में सेवा देने में हमेशा आगे रहे हैं।
डॉ. जे.पी. मोदी, अधीक्षक सिविल अस्पताल अहमदाबाद
Published on:
17 Jul 2020 11:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
