
Covid_19: गुजरात की सरकारी लेबोरेटरी ने खोजा कोरोना वायरस का पूरा जीनोम सिक्वेंस, वैक्सीन-दवा में मिलेगी मदद
अहमदबाद. पूरे विश्व में कोरोना की वैश्विक महामारी से जूझ रहे इस संकट की परिस्थिति में गुजरात की लेबोरेटरी ने कोरोना वायरस का पूरा जीनोम सिक्वेंस खोज निकाला है। इससे उपचार के लिए दवा या वैक्सीन की खोज में मदद मिल सकेगी। गुजरात बायोटेक्नोलोजी रिसर्च सेन्टर (जीबीआरसी) के वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस के पूरे जीनोम सिक्वेंस का पता लगाया है जिससे कोरोना वैक्सीन और इसके उपचार के लिए दवा बनाने में मदद होगी। यह गुजरात के साथ-साथ देश के लिए भी काफी अच्छी खबर है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रधान सचिव डॉ जयंती रवि ने बताया कि देश भर में गुजरात की यह लेबोरेटरी अकेली ऐसी सरकारी लेबोरटरी है जिसने इस तरह की अहम सफलता प्राप्त की है। गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से भी इस संबंध में जानकारी दी गई है। सीएमओ की ओर से कहा गया कि जीबीआरसी के वैज्ञानकों ने कोविड-19 के पूरे जीनोम सिक्वेंस को खोज निकाला है जिससे इस वायरस की उत्पत्ति, ड्रग टारगेट, वैक्सीन व अन्य संबंधी मदद मिल सकेगी।
इससे पहले गुजरात ने एक लाख से कम कीमत के वेंटिलेटर और पीपीई सूट बनाने में सफलता प्राप्त कर चुकी है। राज्य सरकार के विज्ञान व तकनीक विभाग की ओर से अगस्त 2017 में जीबीआरसी की स्थापना की गई थी। जीबीआरसी बायोटेक्नोलोजी क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने का काम करती है।
Updated on:
16 Apr 2020 02:22 pm
Published on:
16 Apr 2020 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
