
अब पीपीई किट बनाने में जुटे अहमदाबाद साबरमती सेन्ट्रल जेल के कैदी
अहमदाबाद. कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सभी लोग अपने-अपने तरीके से प्रयासरत हैं। साबरमती जेल में कैद कैदी भी संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हैं।
अहमदाबाद के साबरमती सेन्ट्रल जेल के कैदी अब तक मास्क बनाने का काम कर रहे थे, लेकिन अब ये कैदी पीपीई किट बनाने में जुटे हैं।
राज्य की तीनों-अहमदाबाद, वडोदरा व राजकोट जेल के कैदियों ने लाखों की संख्या में मास्क बनाकर लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने की कोशिश की। अब इन कैदियों ने पीपीई किट बनाना शुरू किया है। फिलहाल प्रायोगिक तौर पर यह किट जेल कर्मचारियों के लिए बनाई जा रही हैं। यह किट राज्य की अन्य 28 जेलों मेंं भी जरूरत के हिसाब से वितरित की जाएगी। जेल प्रशासन के लिए पर्याप्त किट बनाने के बाद अन्य संस्थाओं की मांग के अनुसार पीपीई किट बनाई जाएगी।
राजकोट जेल के कैदियों ने बनाए 45 हजार मास्क
राजकोट जेल के कैदियों ने अब तक 45 हजार मास्क बनाए। दर्जी विभाग के 17 पुरुष सजा याफ्ता कैदी और 10 से ज्यादा महिला कैदियों ने काफी कम समय में मास्क का ऑर्डर पूरा किया। ये मास्क राज्य की विभिन्न जेलों, एसआरपी ग्रुप-घंटेश्वर, चेल्ला, बेडी (जामनगर), राजकोट जिला पुलिस, जिला स्वास्थ्य विभाग-पोरबंदर, जिला सत्र न्यायालय-राजकोट, राजकोट जिला बार एसोसिएशन, एनएसआईडी तकनीक सेवा केन्द्र, राजकोट रेलवे पुलिस सहित विभिन्न सरकारी संस्थाओं व निजी संस्थानों को प्रदान किया गया। 100 फीसदी सूती कपड़े से बने इस मास्क की कीमत 8 रुपए है।
Published on:
06 May 2020 11:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
