-शहर ट्रैफिक पुलिस ने छेड़ा है अभियान, 133 वाहन जब्त, 113 पर एफआईआर
Ahmedabad. शहर में यातायात नियमों की अनदेखी करते हुए रॉन्ग साइड में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध शहर ट्रैफिक पुलिस ने इन दिनों अभियान छेड़ा हुआ है। ये अभियान मंगलवार को भी जारी रहा। मंगलवार को 682 वाहन चालकों को रॉन्ग साइड में वाहन चलाने पर पकड़ा गया। इनके पास से 12 लाख का दंड वसूल किया है। 26 वाहन जब्त किए हैं, जबकि 19 वाहन चालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
शहर के संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) एन एन चौधरी ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या कम करने और विशेषरूप से रॉन्ग साइड में वाहन चलाकर खुद की और अन्य वाहन चालकों की जिंदगी को जोखिम में डालने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान छेड़ा गया है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि बीते छह दिनों 17 जुलाई से 22 जुलाई के दौरान 9377 वाहन चालकों को रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया है। इन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके पास से एक करोड़ 59 लाख रुपए का दंड वसूल किया है। इतना ही नहीं इसमें से 133 वाहन चालक तो ऐसे हैं जिनके वाहनों को जब्त किया गया है। जबकि 113 वाहन चालकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
ट्रैफिक पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई के आंकड़े दर्शाते हैं कि सबसे ज्यादा वाहन चालक सरखेज गांधीनगर हाईवे ट्रैफिक थाना क्षेत्र -1 और 2 में रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हुए पकड़े गए हैं। इसमें एसजी-1 क्षेत्र में छह दिनों में 696 और एसजी-2 थाना क्षेत्र में 1564 वाहन चालक रॉन्ग साइड में वाहन चलाते हुए पकड़े गए हैं। यह आंकड़ा 2260 का है, जो कुल मामलों का 24 फीसदी है। इसके बाद बी डिवीजन क्षेत्र में 1440 को पकड़ा है। ए डिवीजन में 736, ई डिवीजन में 412, एफ डिवीजन में 264, जी में 557, एच में 228, आई में 433, जे में 226, के में 568, एल में 230, एम में 1067 और एन डिवीजन में 956 वाहन रॉन्ग साइड में पकड़े गए हैं।