21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वडोदरा में क्रिकेट पर सट्टा, पूर्व क्रिकेटर तुषार अरोठे सहित १९ गिरफ्तार

केफे स्टॉक एक्सचेंज की आड़ में क्रिकेट पर सट्टा!, भारतीय महिला टीम के कोच रह चुके हैं तुषार

2 min read
Google source verification
Cricket betting in Vadodara

Cricket betting in Vadodara

वडोदरा : वडोदरा. दिल्ली कैपिटल्स व किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल मैच को लेकर सट्टे का पदार्फाश करते हुए वडोदरा क्राइम ब्रांच ने पूर्व क्रिकेटर और भारतीय महिला टीम के कोच रह चुके तुषार अरोठे सहित 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि शहर के अल्कापुरी क्षेत्र स्थित जिस कैफे में यह सट्टा चल रहा था उसका मालिक अरोठे है।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त जयदीपसिंह जाडेजा ने बताया कि अल्कापुरी क्षेत्र स्थित कैफे स्टॉक एक्सचेंज में आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाए जाने की जानकारी मिली थी। दो दिनों से क्राइम ब्रांच इस कैफे पर नजर रखे हुए थी। इसके बाद सट्टा खिलाए जाने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने कैफे पर छापा मारा। यहां से 35 लोग मिले। सभी के मोबाइल की जांच करने पर करने पर १९ जनों के मोबाइल में क्रिकेट फास्ट लाइव लाइन, क्रिकेट लाइन गुरु व क्रिक लाइन नामक मोबाइल एप मिली। इसके बाद १९ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
डीसीपी जाडेजा ने बताया कि प्रोजेक्टर पर कैफे में दिल्ली केपिटल एवं किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान सट्टा खेलते कैफे के मालिक अरोठे, संचालक हेमांग पटेल एवं दिनेश देसाई सहित १६ किशोरों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा। घटना स्थल से २१ मोबाइल, दो बाइक व दो कार सहित नौ वाहन बरामद किए हैं गए हैं।
तुषार अरोठे बड़ौदा के लिए रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं। वे वर्ष 2008 से 2010 तक बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में काम कर चुके हैं। इसके बाद वर्ष 2013 में उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था लेकिन उन्होंने 2014 में इस्तीफा दे दिया। उन्हें फिर से अप्रेल 2017 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया गया था, लेकिन गत वर्ष जुलाई में स्टार खिलाडिय़ों के साथ तालमेल के अभाव के कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
प्रारंभिक जांच के अनुसार इस पूर्व क्रिकेटर अरोठे ने अपने पुत्र के लिए कैफे खोला था।