गांधीनगर. सिवाना सेवा समिति -अहमदाबाद की ओर से गांधीनगर में कोबा-अडालज मार्ग पर स्विंग स्पोर्ट्स ग्राउंड पर सिवाना प्रीमियर लीग-2023 बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट खेलीं गई, जिसमें युवाओं की टीम में सिमरन स्पोर्टनस, सीनियर्स की टीममें हुंडिया ब्रदर्स, महिलाओं की टीम में सिवाना हस्टलर्स, बच्चों की टीम में गुजरात लायंस की टीमें विजेता बनीं।
टूर्नामेन्ट में युवाओं की आठ टीम , सीनियर आयु वर्ग की 3 टीमों महिलाओं की 4 टीमों व बच्चों की 2 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेन्ट में जहां युवाओं की टीम में सिमरन स्पार्टनस, सीनियर टीम में हुंडिया ब्रदर्स, महिलाओं की टीम में सिवाना हस्टलर्स विजेता बनीं। वहीं बच्चों की टीम में गुजरात लायंस विजेता टीम बनी ।
संस्था के सचिव मुकेश आर. चौपड़ा के मुताबिक टूर्नामेन्ट के प्रारम्भ में समिति के अध्यक्ष दिनेश एस. श्री श्रीमाल ने सभी आगन्तुकों का स्वागत किया। बॉक्स क्रिकेट लीग के मुख्य प्रायोगक माणकचंद ललवानी व सहप्रायोजक रूपचंद संकलेचा , कमलादेवी शिवलाल छाजेड़ घेवरचंद प्रकाशकुमार ओस्तवाल , बदामीदेवी अचलचंद लुंकड़ , अशोककुमार नरेंद्रकुमार मेहता , सुरेश कुमार पारसमल बागरेचा , टीशर्ट स्पॉन्सर खिमराज बालड, फोर व सिक्स स्पॉन्सर एम मेहता , सुपर विकेट स्पॉन्सर लालचंद मेहता, सिल्वर कॉइन स्पॉन्सर प्रवीण छाजेड़ अन्य सहयोगी स्पॉन्सर दिनेश श्रीश्रीमाल, संघवी अशोक भंसाली , महावीर चौधरी , पृथ्वीराज बागरेचा , मदनलाल रांका , भरत ओस्तवाल , प्रकाश छाजेड़ , प्रकाश मेहता ने क्रिकेट लीग का उद्घघाटन किया। किशोरजी लुंकड़ का पुष्प गुच्छ , शाल व मोमेंटो से स्वागत किया गया।
टूर्नामेंट में सीनियर वर्ग के हुंडिया ब्रदर्स , नाकोड़ा फाइटर्स , बोर्ड इलेवन टीम का मैच हुआ जिसमें हुंडिया ब्रदर्स विजेता बनी वहीं नाकोड़ा फाइटर्स उपविजेता टीम बनी। टूर्नामेंट में पहली बार महिलाओं व बच्चों की टीम ने भी भाग लिया । महिलाओं की टीम में गुजरात क्वीन , बागरेचा क्वीन , सिवाना हस्टलर्स , बागरेचा इलेवन ने खेलते हुए अंत में सिवाना हस्टलर्स विजेता व गुजरात क्वीन उप विजेता बनी वहीं बच्चों में गुजरात लायंस विजेता व रांका ब्रदर्स उपविजेता रहे ।