24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सट्टा ले रहे थे तीन बेटे, मां-पत्नी कर रही थी मदद

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग, -क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर मदद के आरोप में दो महिलाओं को पकड़ा, तीन भाई फरार

2 min read
Google source verification
crime branch

सट्टा ले रहे थे तीन बेटे, मां-पत्नी कर रही थी मदद

अहमदाबाद. अफगानिस्तान में खेली जा रही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के टी-20 मैचों पर सट्टा ले रहे तीन बेटों व उनकी मदद कर रही मां और पत्नी के एक गिरोह का क्राइम ब्रांच ने पर्दाफाश किया है। शनिवार को क्राइम ब्रांच ने ईसनपुर के मिल्लतनगर के मुंशीनगर स्थित एक मकान में दबिश देकर मदद के आरोप में आरोपियों की मां और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फरार हो गए तीन बेटों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। मौके से बोबड़ी कार्ड, टीवी, फोन, पेन ड्राइवें, लैपटॉप बरामद किए हैं।
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मुंशीनगर में स्थित मकान में रहने वाला तौसिफ शेख, उसका भाई आसिफ उर्फ हाजी और सादाब घर में ही अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के तहत खेले जा रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा लेते हैं। इन तीनों की मां सीमा शेख और तौसिफ की पत्नी दिलनवाज बानू आरोपियों की मदद करती हैं।
सूचना पर शनिवार की रात को इनके मकान पर दबिश दी। पुलिस होने की बात सुनकर महिलाओं ने तौसिफ, हाजी और सादाब भाग-भाग कहकर तीनों को मकान के पास बनी सीढिय़ों से छत के रास्ते भगा दिया। जब तक क्राइम ब्रांच के कर्मचारी दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तीनों आरोपी भाग गए थे। दोनों ही महिलाएं मौके पर थीं। मकान में रखे टीवी पर अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के तहत काबुल जवान और पकतिया पैंथर्स के बीच टी-20 की मैच खेली जा रही थी। मौके से दोनों ही महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इनके विरुद्ध व फरार हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है। मकान में रखे टीवी पर अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के तहत काबुल जवान और पकतिया पैंथर्स के बीच टी-20 की मैच खेली जा रही थी। मौके से दोनों ही महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इनके विरुद्ध व फरार हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज किया है।