21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रूड ऑयल चोरी का पर्दाफाश: 1.79 करोड़ का ऑयल जप्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

crude oil theft gang busted, 7 arrested -सीआईडी क्राइम के सीआई सेल ने अहमदाबाद व खेड़ा जिले में दबिश देकर की कार्रवाई

2 min read
Google source verification
क्रूड ऑयल चोरी का पर्दाफाश: 1.79 करोड़ का ऑयल जप्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

क्रूड ऑयल चोरी का पर्दाफाश: 1.79 करोड़ का ऑयल जप्त, 7 आरोपी गिरफ्तार

Ahmedabad. सीआईडी क्राइम के सीआई सेल ने अहमदाबाद व खेड़ा जिले में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर गुजरात स्टेट पेट्रोलियम कोर्पोरेशन (जीएसपीसी) के क्रूड ऑयल की चोरी कर उसे बेचने के रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 1.79 करोड़ रुपए का क्रूड ऑयल, दो टेंकर, 58 बैरल, दो मोटर, सहित दो करोड़ 33 लाख रुपए का मुद्दामाल जप्त किया है। सीआईडी क्राइम के अहमदाबाद जोन में इस बाबत 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें से छह फरार हैं।

सीआईडी क्राइम के सीआई सेल के तहत उन्हें सूचना मिली थी कि खेड़ा जिले के नवा गाम इलाके में स्थित जीएसपीसी के ऑयल अनलोडिंग स्टेशन में ठेके पर रखे गए गार्ड, ट्रांसपोर्टर, ऑपरेटर एक दूसरे के साथ मिलकर कंपनी के क्रूड ऑयल की चोरी कर उसे टेंकरों में भरते हैं और फिर उसे बेच देते हैं।इस सूचना के आधार पर सीआई सेल की टीम ने 18 मई को इस अनलोडिंग स्टेशन पर दबिश दी। यहां से ऑयल भरकर ले जाने वाले टेंकरों को रोककर उनके बिल व ई-वे बिल तथा अन्य कागजात की जांच की। टेंकरों को कब्जे में लेकर की गई पूछताछ के आधार पर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 4 लाख 7 हजार लीटर क्रूड ऑयल जप्त किया है, जिसे इन्होंने चोरी करके अलग जगह पर बेचा था। संग्रह कर रखा था। 19 मई तक लगातार चली इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में जितेंद्र पटेल, राम भोई, संजय सिंह गोहिल, रवि डाभी, धर्मेश प्रजापति, अरविंद ठाकोर और मनू चौहान शामिल हैं।

इस मामले में ताराचंद वणजारा, राहुल पटेल, फतेसिंह वणजारा, खुशाल सिंह चौहान फरार हैं। जांच में सामने आया कि जितेंद्र, राम, संजय, रवि, धर्मेश ने टेंकरों में ऑयल को भरने में मदद करते थे। अरविंद और मनू टेंकरों के जरिए इसे अन्य जगह पहुंचाते थे। अन्य आरोपियों ने इसे खरीदकर अपने पास रखा था। इस मामले में बड़े खुलासे होने की आशंका है।