
साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे आरआरयू के 18 छात्र भी
गांधीनगर. राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) के 18 छात्र भी साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। साइबर सुरक्षा क्षेत्र में सरकार ने अहम कदम के तहत इन 18 छात्रों को इस पहल के लिए चुना है। हरियाणा के गुरुग्राम में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) ने एनएफटी, एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा पर जी-20 सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साइबर वाॅलेंटियर्स स्क्वाड पहल का शुभारंभ किया था। इस पहल में आरआरयू के साथ देश के छह अन्य संस्थानों के छात्रों का भी योगदान है। इन साइबर योद्धाओं को साइबर जागरूकता को मजबूत करने, हानिकारक ऑनलाइन सामग्री से निपटने और देश की साइबर सुरक्षा को मजबूत करने का मिशन सौंपा गया है।
आरआरयू में स्कूल ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सिक्योरिटी के निदेशक कर्नल निधीश भटनागर ने कहा कि जीवन को डिजिटल दायरे में गहराई से एकीकृत करने के लिए साइबर वॉलेंटियर्स स्क्वाड जैसी पहल की आवश्यकता बढ़ती जा रही है। आज की दुनिया में साइबर अपराध और खतरों पर गहन चर्चा के साथ-साथ नीतियों व डिजाइन को विकसित करने और लोगों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है। ये न केवल डिजिटल स्थलों की सुरक्षा में सहायता करते हैं बल्कि साइबर सुरक्षा पर चर्चा को बेहतर करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का सूचना प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और साइबर सुरक्षा स्कूल, छात्रों को सीखने और अनुसंधान करने के लिए अनुकूल माहौल प्रदान करता है।
Published on:
15 Jul 2023 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
