
वडोदरा. पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए रविवार को टीम यूथ फॉर नेचर की ओर से एक अनूठी साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा शहर के सयाजी बाग से सुबह 5.45 बजे रवाना हुई और सेवासी वाव पहुंचकर सुबह 8.30 बजे समाप्त हुई।
इस साइकिल यात्रा का नेतृत्व संस्थापक श्री राकेश हुद्रोम और सह-संस्थापक जतिन वसावा ने किया। युवा नेता और उद्यमी निशित वरिया ने इस यात्रा में ऊर्जा और दृढ़ संकल्प जोड़ा। यात्रा की सफलता में व्रज परमार, कंदर्प परमार, मेघना वसावा, घनश्याम वारिया और ध्रुव देसाई जैसे स्वयंसेवकों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यात्रा के दौरान युवाओं और पर्यावरणप्रेमियों ने साइकिल चलाओ-पृथ्वी बचाओ, शुद्ध हवा-स्वच्छ भविष्य आदि नारों के साथ शहरकके लोगों को पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया। यात्रा के माध्यम से पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्त जीवनशैली और हरित ऊर्जा के उपयोग के बारे में जागरूकता भी फैलाई गई।
इस अनूठी पहल के माध्यम से टीम यूथ फॉर नेचर ने शहर के नागरिकों को पर्यावरण के प्रति अधिक जिम्मेदार होने के लिए प्रेरित किया। आने वाले समय में बड़े पैमाने पर ऐसी गतिविधियों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए टीम संकल्पबद्ध है।
Published on:
04 May 2025 10:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
