21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat : कैंसर मरीजों के लिए जीसीआरआई में शुरू होगा साइक्लोट्रॉन प्रोजेक्ट

रेडियोएक्टिव उपचार में और सुविधा मिलेगी, राज्य सरकार ने 70 करोड़ रुपए किए मंजूर, दो वर्ष में पूरा होगा

2 min read
Google source verification
Gujarat : कैंसर मरीजों के लिए जीसीआरआई में शुरू होगा साइक्लोट्रॉन प्रोजेक्ट

Gujarat : कैंसर मरीजों के लिए जीसीआरआई में शुरू होगा साइक्लोट्रॉन प्रोजेक्ट

अहमदाबाद. शहर के सिविल मेडिसिटी कैंपस स्थित गुजरात कैंसर एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (जीसीआरआई) में साइक्लोट्रॉन प्रोजेक्ट शुरू होगा। इससे राज्य में कैंसर के मरीजों को रेडियोएक्टिव उपचार में और सुविधा मिलेगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर राज्य सरकार ने 70 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधीनगर में हुई स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जीसीआरआई में शुरू होने वाले साइक्लोट्रॉन प्रोजेक्ट के तहत रेडियोएक्टिव पदार्थ का उत्पादन किया जाएगा। इसका उपयोग यूटिलिटी बिल्डिंग के अंदर कैंसर के निदान और उपचार के लिए किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से अधिक मात्रा में उत्पादन क्षमता के साथ मांग के अनुसार रेडियोएक्टिव पदार्थ उपलब्ध हो सकेगा। इतना ही नहीं, प्रति मरीज परीक्षण में खर्च भी कम आएगा। इस प्रोजेक्ट और उसके अनुरूप व्यवस्था के तहत साइक्लोट्रॉन बंकर बनाने के लिए तलघर सहित पांच मंजिला यूटिलिटी भवन निर्माण के लिए 1000 वर्ग मीटर जगह की आवश्यकता होगी। यह प्रोजेक्ट अगले दो वर्ष में पूरा हो जाएगा।

चार गुना अधिक मरीजों को मिलेगा लाभइस बैठक में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज अग्रवाल ने कहा कि मौजूदा स्थिति में इंस्टीट्यूट में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग का अपना साइक्लोट्रॉन नहीं होने के कारण प्रति वर्ष लगभग 4 हजार मरीजों को ही लाभ मिल पाता है। इस यूनिट के बनने पर प्रति वर्ष 16 हजार मरीजों को लाभ मिल सकेगा। वैसे जीसीआरआई में न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग गत 28 वर्षों से कार्यरत है। अब राज्य सरकार की सहायता से साइक्लोट्रॉन प्रोजेक्ट तैयार होगा। भविष्य में जीसीआरआई के अन्य हॉस्पिटलों या सेंटरों जैसे सिद्धपुर, राजकोट और भावनगर को भी सामग्री की आपूर्ति की जा सकेगी।

दसक्रोई तहसील के खोडियार में बनेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

अहमदाबाद जिले की दसक्रोई तहसील के खोडियार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने का भी एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इससे आसपास के तीन गांवों की साढ़े आठ हजार से अधिक आबादी को लाभ मिल सकेगा। इसके लिए 1.60 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए गए हैं। साथ ही गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसायटी (जीएमईआरएस) मेडिकल कॉलेज सोला हॉस्पिटल को विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने का निर्णय किया गया है।