19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाकोर : रणछोड़राय मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं के बीच मारपीट

थाने में शिकायत

2 min read
Google source verification
डाकोर : रणछोड़राय मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं के बीच मारपीट

डाकोर : रणछोड़राय मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं के बीच मारपीट

आणंद. खेड़ा जिले के डाकोर में रणछोड़राय मंदिर में सोमवार सुबह मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हुई। इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है।

डाकोर में रणछोड़राय मंदिर में सोमवार सुबह मंगला आरती के दौरान मारपीट हुई। मंदिर में वैष्णवों ने दर्शन के स्थान को लेकर झगड़ा किया। झगड़े के दृश्य कैमरे में कैद हो गए। मामले को लेकर वैष्णवों की भीड़ थाने पहुंची।पुलिस के अनुसार रणछोड़राय मंदिर में मंगला आरती के लिए पट खुलने से पहले ही स्थानीय व बाहरी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। भक्त डाकोर के ठाकोर के बंद दरवाजे खोलकर दर्शन के लिए प्रार्थना कर रहे थे।

तभी गर्भगृह के ठीक सामने मंदिर परिसर में कुछ भक्तों के बीच कहासुनी शुरू हुई। उसके बाद इन भक्तों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की घटना होने पर मंदिर रणछोड़ सेना और स्थानीय पुलिस ने मारपीट कर रहे भक्तों को समझाया और बाहर निकाला।इसके बाद पूरा मामला थाने पहुंचा। इस संबंध में डाकोर थाने के पीआई वी.डी. मंडोरा ने कहा कि नियमित दर्शनार्थियों और बाहर से आए दर्शनार्थियों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर बाहर से आए एक वैष्णव दर्शनार्थी ने डाकोर पुलिस में शिकायत की है, इस शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों को बुलाएंगे और उनका बयान लेंगे।इस संबंध में डाकोर मंदिर प्रबंधक जगदीश दवे ने कहा कि यह घटना मंदिर परिसर में हुई है। दर्शन की बात को लेकर दो वैष्णवों में मारपीट हुई। मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मियों और हमारी सुरक्षा टीम ने द्वारा दोनों गुटों को शांत किया।

इसके अलावा, पुलिस यह सुनिश्चित करने के लिए भी काम कर रही है कि घटना के सीसीटीवी फुटेज की जांच करके मंदिर में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को होने से रोका जाए।कुछ महीने पहले भी मंदिर परिसर में इसी तरह की मारपीट की घटना हुई थी। उसका सीसीटीवी भी मिला है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।