31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad News डाकोर मार्ग पर जय रणछोड़ माखन चोर की गूंज

Dakor Yatra, Jay ranchhod, Ahmedabad news, Kheda, ST, Special bus, Security, Kheda,

2 min read
Google source verification
Ahmedabad News डाकोर मार्ग पर जय रणछोड़ माखन चोर की गूंज

Ahmedabad News डाकोर मार्ग पर जय रणछोड़ माखन चोर की गूंज

आणंद/गांधीनगर. डाकोर में फाल्गुन पूर्णिमा पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। गांधीनगर, अहमदाबाद, आणंद से डाकोर जाने वाले मार्ग 'जय रणछोड़ माखन चोरÓ से गूंज उठे हंै। वहीं पदयात्रियों की सेवा में सेवादार संस्थाएं भी जुट गई हैं, जो भोजन, चाय-नाश्ता, मेडिकल, आराम करने और नहाने की नि:शुल्क सुविधाएं मुहैया करा रही हैं।
वहीं थके हारे पदयात्रियों के पैरों की मालिश करने वाले सेवादार भी नजर आते हैं। अहमदाबाद और गांधीनगर की ओर से आने वाले श्रद्धालु सोमवार तक डाकोर पहुंच जाएंगे। वहीं आणंद में शनिवार सुबह से ही पदयात्री और संघ डाकोर पहुंचेगा।
सोमवार सुबह मंगला आरती में दर्शन करने के बाद पदयात्री एसटी बस, रेलवे और निजी वाहनों से वापस अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं प्रशासन ने भी पदयात्रियों की सेवा में व्यवस्था की है।
रास्का चौकड़ी के अलावा खात्रज चौ$की से महुधा के निकट नहर में पानी छोड़ा गया है ताकि पदयात्री स्नान कर सकेंगे। वहीं डाकोर जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी लगाए गए हैं। रास्ते में भजन कीर्तन करते पदयात्री आगे बढ़ रहे हैं।
वहीं अहमदाबाद से डाकोर जाने वाले मार्ग पर भी जगह-जगह सेवा केन्द्र लगाए गए हैं। विंजोल-वटवा में जीआईडीसी के निकट डाकोर पदयात्रियों के लिए भोजन सेवा कैम्प लगाए गए हैं। इस सेवा केन्द्र के संचालक अतुल पटेल ने बताया कि पदयात्रियों की सेवा में दवा केन्द्र, नेत्रों की जांच, और भोजन की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा व्यवस्था चौकस

आणंद संवाददाता के अनुसार डाकोर मंदिर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इंसिडेन्ट कमांड कंट्रोल टीम मंदिर के मुख्य द्वार के चौक के निकट तैनात की गई है। वहीं मुख्य दरवाजा से नरसिंह टेकरा तक पुलिस निरीक्षक की टीम तैनात की गई है। सभी पुलिस अधिकारी और कर्मचारी वायरलेस से लैस हैं। मौजूदा समय में डाकोर छावनी में तब्दील हो गया है। वहीं इस मेले में गुजरातभर से पांच से सात लाख पदयात्री आते हैं।

४०० सौ बसें लगाईं

इन पदयात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रशासन ने व्यवस्था की है। इसके लिए विशेष बस अड्डे बनाए गए हैं, जिसमें अहमदाबाद जाने वाले यात्रियों के लिए कपडवंज रोड पर व्यवस्था की है तो वडोदरा जाने वाले यात्रियों के लिए पुराना बस अड्डे के पास व्यवस्था की गई है। एसटी प्रशासन ने चार सौ बसें लगाई हैं।