
मेवाणी ने कहा, पुलिस को सूचना के बावजूद कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई?
अहमदाबाद. दलित नेता व निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी ने कहा कि गांवों में दलित समुदाय की ओर से बारात निकालने से पहले ही पुलिस प्रशासन को सूचनाएं दी जा चुकी थीं, इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।
मेवाणी के मुताबिक अरवल्ली जिले की मोडासा तहसील के खंभीसर गांव में घोड़ी चढऩे पर दलित समाज के दूल्हे से मारपीट की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दावा किया कि इस तरह की घटनाएं यह बताती हैं कि गुजरात के गांवों में आज भी छुआछूत या अस्पृश्यता जारी है।
बनासकांठा जिले की वडगाम सीट से विधायक ने कहा कि गुजरात में दलित अपने विवाह के लिए बारात भी नहीं निकाल सकते, यह काफी व्यथित करने वाली घटना है।
इस अवसर पर नवसर्जन ट्रस्ट के संस्थापक व दलित मानवाधिकार कार्यकर्ता मार्टिन मेकवाण ने कहा कि जब दलित समाज के लोग ऐसी आशंका जता रहे थे कि उन पर हमला हो सकता है, तो प्रशासन की ओर से क्यों कोई कदम नहीं उठाया गया।
Published on:
15 May 2019 12:49 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
