18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VMC : जीपीएस डिवाइस लगी जेसीबी मशीन किराए पर लेने का निर्णय

वडोदरा मनपा में प्री-मानसून कार्य के दौरान आयुक्त ने पहली बार की पहल

2 min read
Google source verification
VMC : जीपीएस डिवाइस लगी जेसीबी मशीन किराए पर लेने का निर्णय

VMC : जीपीएस डिवाइस लगी जेसीबी मशीन किराए पर लेने का निर्णय

वडोदरा. वडोदरा मनपा में प्री-मानसून कार्य के दौरान आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने पहली बार की पहल करते हुए जीपीएस डिवाइस लगी जेसीबी मशीन किराए पर लेने का निर्णय किया है।
शहर में बारिश केे कारण जमा होने वाली गंदगी, सीवरेज लाइन की सफाई, प्री-मानसून के कार्य के दौरान प्रति घंटे के आधार पर किराए पर ली जाने वाली जेसीबी मशीन का कई बार उपयोग नहीं होने के बावजूद ठेकेदार को भुगतान करने की बात सामने आई।
इस कारण आयुक्त ने शहर अभियंता अल्पेश मजूमदार के साथ चर्चा करने के बाद निर्णय किया कि किराए पर ली जाने वाली जेसीबी मशीन पर जीपीएस डिवाइस लगाना जारी होगा। हाल ही तीन बार निविदा प्रक्रिया के बाद निविदादाता के साथ चर्चा कर 750 के बजाए 550 रुपए प्रति घंटे किराया तय किया गया। इसके साथ ही निर्णय किया गया कि जेसीबी मशीन पर जीपीएस डिवाइस लगाने की शर्त रखते हुए ऐसी मशीन की सप्लाई करने व जीपीएस के अनुरूप कार्य की रिपोर्ट पेश करने पर बिल का भुगतान किया जाएगा।

आग बुझाने की अस्थायी व्यवस्था करने पर खोली स्कूल की सील

जामनगर. शहर के सरकारी विभाजी स्कूल में प्रथम मंजिल पर परीक्षा के मद्देजनर व्यवस्थापक की ओर से आग बुझाने की अस्थायी व्यवस्था करने पर मनपा की दमकल शाखा की ओर से लगाई गई सील खोल दी गई।
स्कूल में आग बुझाने की सुविधा नहीं होने पर दमकल शाखा की ओर से हाल ही स्कूल की पहली व दूसरी मंजिल को सील किया गया था। परीक्षा के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) व युवक कांग्रेस की ओर से आंदोलन किए जाने के बाद स्कूल के व्यवस्थापक ने पहली मंजिल पर आग बुझाने के दो फायर फाइटर लगवाए। इसके बाद मनपा की दमकल शाखा की ओर से स्कूल की पहली मंजिल पर लगाई सील खोल दी गई। इसके बाद एनएसयूआई व युवक कांग्रेस की ओर से आतिशबाजी की गई।