
Ahmedabad: बीएफएस गुजरात फ्रंटियर के आईजी दीपक डामोर ने पदभार संभाला
Ahmedabad. आईपीएस अधिकारी दीपक डामोर ने शनिवार को सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर के महानिरीक्षक के रूप में पदभार संभाल लिया। गुजरात के बीएफएस मुख्यालय में आयोजित एक औपचारिक समारोह में उन्होंने महानिरीक्षक की कमान संभाली। उन्होंने अब तक आईजी रहे रवि गांधी का स्थान लिया। रवि गांधी ने उन्हें कमान सौंपी। रवि गांधी को फ्रंटियर में लगभग 09 महीने के सफल कार्यकाल के बाद अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में पदोन्नत करते हुए बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर में स्थानांतरित किया गया है।
दीपक डामोर तमिलनाडु कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस नियुक्ति से पहले वह बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले डामोर गुजरात और मुंबई में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर और राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो में संयुक्त निदेशक के पद पर कार्य कर चुके हैं। तमिलनाडु में उन्होंने विभिन्न पदों जैसे कोयंबटूर शहर और तिरुनेलवेली शहर में पुलिस आयुक्त, सेन्ट्रल जोन के महानिरीक्षक तथा संयुक्त निदेशक, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार विरोधी निदेशालय के पद पर भी कार्य किया है।
Published on:
01 Oct 2023 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
