17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकोट में केसरी हिंद पुल की जगह नया पुल बनाने की मांग

कांग्रेस ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन राजकोट. राजकोट में पूर्व राजशाही युग में निर्मित केसरी हिंद पुल की जगह नया पुल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राजदीपसिंह जाडेजा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। डॉ. जाडेजा […]

less than 1 minute read
Google source verification

कांग्रेस ने कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

राजकोट. राजकोट में पूर्व राजशाही युग में निर्मित केसरी हिंद पुल की जगह नया पुल बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।
शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. राजदीपसिंह जाडेजा के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। डॉ. जाडेजा ने बताया कि शहर का केसरी हिंद पुल 1879 में बनाया गया था। यह पुल 10 मीटर चौड़ा था और 1965 के युद्ध में जामनगर के मिलिट्री कैंप से कच्छ जाने के लिए एकमात्र रास्ता था।
1991 में राजकोट मनपा के तत्कालीन आयुक्त ने इस पुल को 14 मीटर चौड़ा करने का कार्य शुरू कराया था। उस समय पुराने पुल के जोड़ (जॉइंट) खुल गए थे। इसलिए पुल को मजबूत करने का एक कंपनी को ठेका दिया गया, कंपनी ने कार्य के बाद 25 साल की गारंटी दी थी।
इसके हिसाब से केसरी हिंद पुल की आयु एक दशक पहले ही पूरी हो चुकी है, फिर भी मनपा की ओर से कार्रवाई नहीं की गई। इस संबंध में तत्काल उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। वर्तमान में मानसून शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में राजकोट सहित पूरे राज्य में भारी से अति भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
इसलिए, राजकोट शहर व जिले में किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के लिए सावधानीपूर्वक अग्रिम योजना के तहत सभी पुलों का निरीक्षण कर स्ट्रक्चर रिपोर्ट तैयार करने और उचित कार्रवाई करने की मांग की गई।