अहमदाबाद

आखिरकार दौड़ी असारवा-हिम्मतनगर के बीच डेमू ट्रेन

Broad guage, ahmedabad news today, vadnagar station, ahmedabad station, mehsana station, indian railway, DRM-ahmedabad division

less than 1 minute read
आखिरकार दौड़ी असारवा-हिम्मतनगर के बीच डेमू ट्रेन

अहमदाबाद. आमान परिवर्तन के बाद अहमदाबाद मंडल (Ahmedabad railway station) पर असारवा-हिम्मतनगर (Asarwa-himmat nagar) और वडनगर-महेसाणा (Vadnagar-mehsana) के रेलखण्डों (Railway section) पर लम्बे इंतजार के बाद मंगलवार को आखिरकार ट्रेन दौड़ाई गई। नई दिल्ली (New delhi) में आयोजित समारोह में केन्द्रीय रेल मंत्री (Central railway minister) पियूष गोयल ने इन डेमू पेसेंजर (Demu) ट्रेनों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर अहमदाबाद के असारवा रेलवे स्टेशन पर स्थानीय सांसद किरीट सोलंकी व हसमुख पटेल, महापौर बिजल पटेल और मंंडल रेल प्रबंधक (DRM) दीपक कुमार झा ने हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन प्रारंभ होने से नौकरी पेशा लोगों और ग्रामीण इलाकों के लिए लोगों को फायदा होगा।

असारवा-हिम्मतनगर उद्घाटक डेमू स्पेशल ट्रेन (सं. 09403) पहली बार मंगलवार दोपहर दो बजे असारवा से चलकर शाम ४.15 बजे हिम्मतनगर पहुंची। वापसी में डेमू ट्रेन (सं. 09404 हिम्मतनगर-असारवा) शाम ५ बजे हिम्मतनगर से चलकर शाम ७.30 बजे असारवा पहुंची।

हिम्मतनगर-असारवा डेमू पैसेंजर ट्रेन (सं. 79402) रविवार को छोड़कर प्रात: 06.30 बजे हिम्मतनगर से चलकर 08.45 बजे असारवा पहुंचेगी। हिम्मतनगर-असारवा डेमू पैसेंजर ट्रेन (सं. 79404) दोपहर बाद 3 बजे हिम्मतनगर से चलकर शाम ५.15 बजे असारवा पहुंचेगी । वापसी में असारवा-हिम्मतनगर डेमू पैसेंजर (सं. 79401 ) सुबह 9 बजे असारवा से चलकर अपराह्न 11.25 बजे हिम्मतनगर पहुंचेगी । असारवा-हिम्मतनगर डेमू पैसेंजर ट्रेन (सं. 79403) शाम ७ बजे असारवा से चलकर रात ९.15 बजे हिम्मतनगर पहुंचेगी।

Published on:
15 Oct 2019 10:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर