scriptGujarat News : बोरसद में जलजनित बीमारी ने पसारे पांव, बालिका की मौत | Diarrhea, Disease, Health, water, Drinking | Patrika News
अहमदाबाद

Gujarat News : बोरसद में जलजनित बीमारी ने पसारे पांव, बालिका की मौत

फतेहपुर, वणकरवास, रोहितवास, नई नगरी और मलेकवाला में ज्यादा मामले
सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार

अहमदाबादMar 09, 2022 / 11:34 pm

Binod Pandey

Gujarat News : बोरसद में जलजनित बीमारी ने पसारे पांव, बालिका की मौत

Gujarat News : बोरसद में जलजनित बीमारी ने पसारे पांव, बालिका की मौत

आणंद. आणंद जिले के बोरसद शहर में जलजनित रोग फैलने से 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई, वहीं 43 से अधिक लोग बीमार होकर अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किए गए। दूषित पेयजल के कारण उल्टी-दस्त की बीमारी से लोग पीडि़त हुए।
Gujarat News : बोरसद में जलजनित बीमारी ने पसारे पांव, बालिका की मौत
जानकारी होने पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में सर्वे शुरू करने के साथ लोगों के बीच दवा का वितरण किया। वहीं दूषित पानी आने के संभावित स्रोत को ढूढ़कर उसकी मरम्मत शुरू की गई है। शहर के फतेहपुर, वणकरवास, रोहितवास समेत कई क्षेत्रों में पिछले तीन-चार दिन से उल्टी-दस्त के मामले बढ़ते चले गए।
घर-घर बीमारी दस्तक के बाद लोग अस्पतालों की ओर रुख करने को विवश हो गए। बताया गया कि बुधवार सुबह चार बजे फतेहपुर चौरा के समीप रहने वाले सिद्दीकबेग मीरजा की 6 वर्षीय पुत्री आफ्रिन अचानक बीमार हो गई। लगातार दस्त होने पर उसके इलाज का प्रबंध किया गया, लेकिन इससे पहले सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई। पूरे क्षेत्र मेंंं पिछले तीन-चार दिनों के दौरान बीमारी ने गंभीर रूप धारण कर लिया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दो दिनों में 43 लोग उल्टी-दस्त से पीडि़त हुए हैं।
Gujarat News : बोरसद में जलजनित बीमारी ने पसारे पांव, बालिका की मौत
विभाग ने पूरे क्षेत्र का सर्वे कर इलाज की प्रक्रिया के साथ ही रोग पर नियंत्रण का उपाय भी शुरू कर दिया है। घर-घर सर्वे के साथ ही इस क्षेत्र की गटर लाइन भी साफ कराई गई है।
पानी की लाइन में रिसाव ढूढ़कर उसकी मरम्मत भी की गई। हाल शहर के निजी और सरकारी अस्पतालों में मरीजों को भर्ती कराया गया है। कई लोगों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। हालांकि विभाग ने एहतियात के तौर पर उनकी निगरानी जारी रखी है। वहीं प्रभावित घरों में लोगों को क्लोरीन के टेब्लेट बांटे गए हैं। फतेहपुर समेत अन्य क्षेत्रों में बीमारी फैलने की खबर से पालिका प्रमुख आरतीबेन पटेल, पार्षद महंमदबेग मीरज, फरजानाबेग मीरजा आदि ने क्षेत्र का मुआयना किया।
जांच के लिए नमूने प्रयोगशाला भेजे
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों के दस्त के नमूने लेकर प्रयोगशाला में भेजा है। रिपोर्ट के बाद पता चलेगा कि यह सामान्य उल्टी-दस्त है या कोलेरा है। रविवार को क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की 6 अलग-अलग टीम वाघरीवास, नवीनगरी और फतेहपुर चोरा के समीप सर्वे में जुट गई है। विभाग के अनुसार सोमवार को उल्टी-दस्त के 8 केस, दस्त के 11 और बुखार के दो केस मिले हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की 22 टीम ने राजा मोहल्ला, फतेहपुर, वणकरवास, नवी नगरी क्षेत्र में सर्वे मेें जुटी रही। सर्वे में 12000 से अधिक लोगों को जांच के दायरे में लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिस क्षेत्र में बीमारी फैली है, वहां के 586 घरों में 3000 लोगों की जांच की गई। घरों में लोगों को क्लोरीन की 2200 गोलियां दी गईं। 50 से अधिक ओआरएस के पाउच दिए गए। इस क्षेत्र से पानी के 80 नमूने लेकर जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि सभी नेगेटिव आए हैं।

Hindi News / Ahmedabad / Gujarat News : बोरसद में जलजनित बीमारी ने पसारे पांव, बालिका की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो