
ट्रक-डंपरों से चुराए डीजल सहित कार जब्त
गांधीधाम. कच्छ जिले की भुज तहसील के लाखोंद पाटिया के समीप से पश्चिम कच्छ पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) की टीम ने ट्रक-डंपरों से चुराए डीजल सहित कार जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार पश्चिम कच्छ के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) एम.एस. भराडा के निर्देश पर एलसीबी के प्रभारी निरीक्षक एम.बी. औसुरा के निर्देशन में एलसीबी की टीम ने भुज तहसील के गांवों में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर लाखोंद पाटिया के समीप एक कार को रोका।
तलाशी के दौरान कार से 35-35 लीटर क्षमता के 12 डिब्बे मिले। मौके से मूल नाना दिनारा व हाल भुज तहसील के पद्धर वाडी क्षेत्र निवासी अबुबकर रमजान समा को पकड़ा। पूछताछ के दौरान उसने नाना दिनारा निवासी रसीद उर्फ वलो देशर समा, मोटी दिनारा निवासी अल्लारखा ईशाक समा के साथ मिलकर 15 दिन पहले लाखोंद पाटिया के समीप एक ट्रक से छह डिब्बों में और ममुआरा पाटिया के समीप होटल के निकट खड़े तीन डंपरों से छह डिब्बों में डीजल चुराने की बात कबूल की। एलसीबी की टीम ने अबुबकर रमजान समा को गिरफ्तार किया है।
Published on:
01 Feb 2019 11:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
