जामनगर जिले की कालावड सीट से पूर्व विधायक मेघजी चावड़ा भाजपा प्रत्याशी
जामनगर. जामनगर जिले की कालावड सीट से पूर्व विधायक मेघजी चावड़ा को भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित किए जाने पर विरोध किया जा रहा है।
कालावड सीट से भाजपा के अन्य दावेदारों ने जिला भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश मुंगरा के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक लालजी सोलंकी, भाजपा नेता सामत परमार, महिला नेता नीता परमार सहित अधिकांश दावेदार जिला भाजपा कार्यालय अटल भवन में मौजूद थे। जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश मुंगरा ने भी इन दावेदारों की बात सुनी।
खेड़ब्रह्मा में भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के 2 हजार कार्यकर्ता
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की खेड़ब्रह्मा विधानसभा सीट पर कांग्रेस छोडक़र भाजपा में शामिल होने के बाद प्रत्याशी घोषित किए गए पूर्व विधायक अश्विन कोटवाल के समर्थन में कांग्रेस के दो हजार कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए।
कोटवाल के समर्थन मेें रामजी महाराज सहित कांग्रेस के दो हजार कार्यकर्ताओं ने भाजपा का खेस धारण किया है। खेड़ब्रह्मा शहर में आयोजित कार्यक्रम में कोटवाल के समर्थकों में खासा उत्साह दिखाई दिया।
हिम्मतनगर में कांग्रेस प्रत्याशी पटेल का विरोध
हिम्मतनगर. साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से कमलेश पटेल को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद विरोध शुरू हुआ है।
हिम्मतनगर सीट पर कांग्रेस के पाटीदार प्रत्याशियों की लगातार हार के बावजूद पाटीदार कमलेश पटेल को इस बार प्रत्याशी बनाने पर हिम्मतनगर तहसील के क्षत्रिय-ठाकोर समाज के लोगों में रोष व नाराजगी बताई गई है। दूसरी ओर, कमलेश पटेल ने हिम्मतनगर में कार्यकर्ताओं की बैठक में 14 नवंबर को नामांकन पत्र भरने की घोषणा की है।