गांधीनगर. डिवाइन लाइफ योग सेवा ट्रस्ट की ओर से वडोदरा में एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड वडोदरा के दिव्यांग परिवारों को राशन किट वितरित की गई। दाता डायनाबेन हांसोटिया ने अपने जन्म दिवस पर बेटे-बहू के हाथों दिव्यांग परिवारों को राशनकिट वितरित किया गया। इसके अलावा दिवंगत प्रतीक पंड्या के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए उनके परिवार की तरफ से भी दिव्यांग परिवारों को भोजन करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाशभाई ने किया। इस अवसर पर दानी परिवार के सदस्यों सहित बैंक ऑफ बङौदा के मुख्य प्रबंधक संतोषकुमार पांडा और सदाशिव महाराणा उपस्थित रहे। ट्रस्ट के सचिव केशवगिरी और उप प्रमुख के आर चौहान ने सभी का आभार जताया।