27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली : 20 से 22 अक्टूबर तक सूरत के लिए एसटी की 125 बसें आवंटित

भावनगर व बोटाद के 8 डिपो से होगी बुकिंग

less than 1 minute read
Google source verification
दिवाली : 20 से 22 अक्टूबर तक सूरत के लिए एसटी की 125 बसें आवंटित

दिवाली : 20 से 22 अक्टूबर तक सूरत के लिए एसटी की 125 बसें आवंटित

राजकोट. भावनगर व बोटाद जिलों के यात्रियों के लिए दिवाली को लेकर 20 से 22 अक्टूबर तक सूरत के लिए 125 अतिरिक्त बसें आवंटित की गई हैं।
भावनगर एसटी के संभागीय निदेशक एम.डी. शुक्ला के अनुसार दिवाली के दौरान गुजरात राज्य मार्ग परिवहन निगम के भावनगर मंडल की ओर से 20 से 22 अक्टूबर तक भावनगर, तलाजा, महुवा, पालीताणा, गारियाधार, गढड़़ा, बोटाद और बरवाला सहित भावनगर व बोटाद जिलों के 8 डिपो से सूरत के लिए 125 अतिरिक्त बसें संचालित की जाएगी।
यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार इन बसों का संचालन सबसे पहले दाहोद, छोटा उदेपुर, वडोदरा, अहमदाबाद की ओर किया जाएगा, जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग भी की जाएगी। अगर 50 यात्री एक साथ ग्रुप बुकिंग कराना चाहते हैं तो अपने क्षेत्र के एस.टी. डिपो से संपर्क कर सकते हैं।

सौराष्ट्र के छात्रों के लिए एसटी के 17 नए ट्रिप आरंभ

जूनागढ़. जूनागढ़ में गुजरात एसटी के संभागीय निदेशक की ओर से जूनागढ़-पोरबंदर-गिर सोमनाथ-राजकोट जिले के छात्रों के लिए 17 नए ट्रिप आरंभ किए गए हैं।
संभागीय निदेशक जी.ओ. शाह के अनुसार छात्रों के लिए बस की सुविधा बढ़ाकर 301.60 किलोमीटर का संचालन कर छात्रों को बस सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अलावा यात्रियों के लिए 34 ट्रिप शुरू करने से 4066 किलोमीटर संचालन बढ़ाकर यात्रियों की सुविधा को बढ़ाया गया है।