22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dog attacked 4-month-old girl in Vadodara वडोदरा में श्वान ने 4 महीने की बच्ची पर किया हमला, सिर नोंचा

Dog attacked 4-month-old girl in Vadodara माता ने मशक्कत कर बच्ची को श्वान से बचाया

less than 1 minute read
Google source verification
Dog attacked 4-month-old girl in Vadodara वडोदरा में श्वान ने 4 महीने की बच्ची पर किया हमला, सिर नोंचा

Dog attacked 4-month-old girl in Vadodara वडोदरा में श्वान ने 4 महीने की बच्ची पर किया हमला, सिर नोंचा

Dog attacked 4-month-old girl in Vadodara वडोदरा. शहर के समता क्षेत्र में एक मकान में सो रही 4 महीने 3 दिन की बच्ची Girl पर एक श्वान Dog ने हमला कर दिया Attacked। बच्ची का सिर Head नोंच कर thrashed खून Blood चाट रहे श्वान Dog को देखकर बच्ची की माता Mother ने मशक्कत कर बच्ची को श्वान से बचाया।
बच्ची के पिता Father एक निजी कंपनी Private Compny में काम करने वाले आशीष के अनुसार 4 महीने 4 Months 3 दिन 3 Days की बच्ची Girl जान्वी को झूले में सुलाकर पत्नी Wife रविवार Sunday शाम Evening को घर House के समीप नल से पानी Water भरने गई थी। उस समय दरवाजे Gate की जाली खुली रह गई। तभी घूमता हुआ एक श्वान घर में घुस गया।

15 टांके लगाने पड़े

आशीष के अनुसार घर लौटी Returned पत्नी ने देखा की बच्ची का सिर नोंचकर एक श्वान खून चाट रहा था। मशक्कत कर बच्ची के श्वान से छुड़वाया। गंभीर हालत में बच्ची को गोत्री अस्पताल Gotri Hospital पहुंचाया। वहां बच्ची के सिर पर 15 टांके लगाने पड़े।

पहले भी हो चुकी है श्वान के हमले की घटनाएं

गौरतलब है कि इससे पहले भी श्वान के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। मई महीने में शहर के समीप सुंदरपुरा गांव में घर में घुसे श्वान ने हमला कर सात साल की बच्ची का अंगूठा काटकर खा लिया था। बच्ची को सयाजी अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने उपचार किया था। इसके अलावा मई महीने में शहर के हरणी क्षेत्र में एक क्वार्टर में श्वान ने पांच लोगों को काट लिया था।