
अहमदाबाद. राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) जोनल यूनिट ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक यात्री को गिरफ्तार कर सोना तस्करी का पर्दाफाश किया है। डीआरआई ने अलग-अलग एयरपोर्ट से 1.62 करोड़ रुपए सोना बरामद किया।
डीआरआई अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि अहमदाबाद, मुंबई, नागपुर, बेंगलुरू एयरपोर्ट से एक गिरोह सोना तस्करी कर रहा है। इसके मद्देनजर ही डीआरआई के अधिकारियों ने गिरोह पर नजर रखी और अहमदाबाद एयरपोर्ट से एक यात्री को हिरासत में लेकर उससे एक किलोग्राम सोना बरामद किया, जो दुबई से आया था। यात्री ने डीआरआई टीम के समक्ष कबूल किया कि वह 24 कैरेट गोल्ड चैन और चूडिय़ां बनाकर सोने की तस्करी करता था। बाद में डीआरआई अधिकारियों की सूचना पर एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) की टीम ने मुंबई एयरपोर्ट से तीन यात्रियों को पकड़ा और उनसे 3.15 किलोग्राम सोना बरामद किया। इन तीन यात्रियों में से एक यात्री 1.2 किलोग्राम सोना अपनी गुदा में छिपाकर लाया, जो नागालैंड स्थित दीमापुर से अंतरराष्ट्रीय यात्री से लाया था। वहीं दूसरा यात्री अपने हैण्डबैग में 1.2 किलोग्राम सोना छिपाकर लाया था। वह दिल्ली एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय यात्री से यह सोना लाया था, जो हांगकांग से भारत में सोना तस्करी करता था। ये यात्री गोहाटी और दिल् ाली एयरपोर्ट से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जो बगैर कस्टम चेकिंग से निकल जाते। इन दोनों ही यात्रियों को नाम और पहचान पत्र फर्जी हैं। इसके अलावा तीसरी यात्री सउदी अरब के रियाद से आया था, जो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में 750 ग्राम सोना छिपाकर लाया था।
इसके अलावा डीआरआई-अहमदाबाद टीम ने नागपुर-डीआरआई ने नागपुर एयरपोर्ट और बैंगलुरू एयरपोर्ट से एयरपोर्ट इंटेलिजेंस की टीम ने शारजाह और दुबई से सोना तस्करी का पर्दाफाश किया, जहां तस्करों से 1.1 किलोग्राम सोना जब्त किया। यह सोना जिंस बटन और रबर में छेद बनाकर छिपाया गया था। इन तस्करों से कुल मिलाकर 5.2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया, जिसका बाजार मूल्य 1.62 करोड़ रुपए आंका गया।
Published on:
02 Apr 2018 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
