25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajkot Railway राजकोट मंडल के 6 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

Rajkot Railway रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य

2 min read
Google source verification
Rajkot Railway राजकोट मंडल के 6 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

Rajkot Railway राजकोट मंडल के 6 कर्मचारियों को डीआरएम ने किया सम्मानित

Rajkot Railway राजकोट. रेल संरक्षा (सेफ्टी) में उत्कृष्ट कार्य के लिए राजकोट मंडल के 6 कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिल कुमार जैन ने पदक व प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अभिनव जेफ ने बताया कि इस वर्ष फरवरी से अप्रेल की अवधि में रेल संरक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इनमें वनीरोड के स्टेशन मास्टर जितेन्द्र कुमार मीरवाल, ओखा के लोको शंटर कमल एम. परते, राजकोट के केरेज एंड वेगन फीटर अरविंद एस., चमारज के पूर्व गेटमेन रमणीकलाल, भाटिया के स्टेशन मास्टर राजकुमार और हापा मुख्यालय के गार्ड नरेंद्र कुमार शामिल हैं।
इन रेलकर्मियों ने सतर्कता व सजगता से कार्य करते हुए संभावित रेल हादसे रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इसमें मालगाड़ी के वेगन में चिंगारी निकलते देखकर गाड़ी को तुरंत रुकवा देना, इंजन के बफर हाउसिंग में दरार मिलना, कोच में कनेक्टिंग रॉड गायब होने पर त्वरित कार्रवाई करना आदि घटनाएं शामिल हैं।

Rajkot Railway संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने पर जोर

डीआरएम जैन ने रेलकर्मियों को संरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पूरी तरह पालन करने पर जोर देते हुए सूझबूझ और मुस्तैदी से किसी भी प्रकार का रेल हादसा रोकने के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एन.आर. मीना, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) राजकुमार एस., वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आर.सी. मीना तथा वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता संतोष कुमार मिश्रा मौजूद थे।

Rajkot Railway राजकोट रेल मंडल में पेंशन अदालत 15 जून को

राजकोट. रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संबंधित प्रश्नों के त्वरित निपटारे के लिए राजकोट रेल मंडल में 15 जून 2022 को पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा।
राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अभिनव जेफ ने बताया कि यह पेंशन अदालत राजकोट में कोठी कम्पाउण्ड में मंडल रेल प्रबंधक ऑफिस के कॉन्फ्रेंस रूम में सुबह 11 बजे से आयोजित की जाएगी।
राजकोट मंडल के सभी पेन्शनर्स, फेमिली पेन्शनर्स जिन्हें पेंशन संबंधीत कोई भी शिकायत है, वे मंडल कार्यालय मेंवरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सेटलमेंट सेक्शन के पते पर लिफाफे पर पेंशन अदालत 2022 लिखकर अपने नाम व पते के साथ भेज सकते हैं।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष मेहता के अनुसार आवेदक अर्जी भेजते समय सेवानिवृत्ति की तारीख, पदनाम, विभाग, स्टेशन, मोबाइल नंबर व पेंशन पे ऑर्डर की कॉपी तथा संक्षिप्त में अपनी शिकायत का विवरण लिखकर 31 मई तक भेज सकते हैं।