गुजरात प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी के अनुसार इन दिनों राज्यभर में सर्दी का जोर है। इसका असर छोटे-छोटे बच्चों पर हो रहा है। खासकर स्कूलों की सुबह की पाली के बच्चों को सर्दी लगने का जोखिम है। उनका कहना है कि राजकोट में आठवीं में पढऩे वाली बालिका की मृत्यु संभवत: सर्दी से ही हुई होगी। न सिर्फ बच्चों को बल्कि उन्हें स्कूल तक छोडऩे वाले अभिभावकों को भी सर्दी के कारण खूब परेशानी हो रही है। देखा जा रहा है कि सर्दी की वजह से स्कूलों की सुबह की पाली में अनुपस्थिति का ग्राफ बढ़ा है।