
Gujarat News : Himmatnagar : कीर्ति मेहता अध्यक्ष, राकेश पटेल उपाध्यक्ष बने
हिम्मतनगर. साबरकांठा ग्रेन सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन की सामान्य सभा में प्रमुख समेत पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। हिम्मतनगर के उमियाधाम में कोरोना के कारण करीब छह वर्ष बाद साबरकांठा ग्रेन सीड्स एसोसिएशन मर्चेेंट एसोसिएशन की सामान्य सभा रविवार को आयोजित की गई। इसमें अरवल्ली जिले के 18 मार्केट यार्ड के 350 से अधिक सदस्यों ने मतदान कर नए अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों का चुनाव किया।
हिम्मतनगर मार्केट यार्ड की मेजबानी में आयोजित सामान्य सभा में तीन वर्ष के लिए कार्यकारिणी में अध्यक्ष के तौर पर तलोद के कीर्ति महेता, उपाध्यक्ष के रूप में मोडासा के राकेश पटेल, हिम्मतनगर के विपुल शाह, मंत्री के तौर पर विजयनगर के नलीन शाह की सर्वानुमति से नियुक्ति की गई। साबरकांठा और अरवल्ली के 18 मार्केट यार्ड के 350 से अधिक सदस्य इसमें शामिल हुए। सभा में व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई। साबरकांठा और अरवल्ली जिले के मार्केट यार्ड जहां किसानों के पास से व्यापारी सामान खरीदते हैं, इसके बाद होने वाली समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए एसोसिएशन भूमिका निभाता है। कोरोना के कारण एसोसिएशन की पिछले तीन वर्षों से सामान्य सभा नहीं हो रही थी।
सामान्य सभा में हिम्मतनगर मार्केट यार्ड के अध्यक्ष जेठाभाई पटेल, उपाध्यक्ष राजूभाई पंचाल, हिम्मतनगर मार्केट यार्ड के निदेशक और साबरकांठा ग्रेन सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नारायण पटेल, हिम्मतनगर मार्केट यार्ड के निदेशक इलियासभाई पहाडावाला, हिम्मततनगर मार्केट यार्ड के प्रमुख कांतिभाई पटेल की उपस्थिति रही। व्यापारियों की मुश्किलों की समस्याओं को लेकर फेडरेशन पदाधिकारियों ने चर्चा की। व्यापारियों को जीएसटी और इनवॉइस के बारे में विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया।
Published on:
21 Mar 2022 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
