
गुजरात की बस परिवहन सेवा में पहली बार जुड़ीं दो डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें
गुजरात राज्य की बस परिवहन सेवा में रविवार को पहली बार दो डबल डेकर वातानुकूलित (एसी) इलेक्ट्रिक बसें जुड़ गईं। जल्द ही ऐसी तीन और बसें गुजरात एसटी निगम के बेड़े में शामिल होंगीं। इन दो बसों को रविवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गिफ्ट सिटी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतना ही नहीं उन्होंने खुद भी गिफ्ट सिटी से सचिवालय तक इस बस में सफर किया। उनके साथ परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारी भी इस बस में बैठकर गिफ्ट सिटी से सचिवालय तक पहुंचे।
गुजरात राज्य पथ परिवहन निगम (एसटी) की ओर से राज्य में पहली बार जनता की सेवा में सड़कों डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसों को दौड़ाने की शुरुआत हुई है। न्यू जनरेशन बस सेवा के तहत एसटी निगम ने पांच डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बस खरीदने की योजना बनाई है, जिनमें से दो बसों को रविवार को वाइब्रेंट गुजरात समिट-2024 के प्री-इवेंट के रूप में गिफ्ट सिटी से शुरू कर दिया है।इस दौरान गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) के चेयरमैन डॉ. हसमुख अढिया, गिफ्ट सिटी के प्रबंध निदेशक तपन रे, परिवहन और बंदरगाह तथा राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव एम.के. दास और एस.टी. निगम के प्रबंध निदेशक एम.ए. गांधी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
आज से गिफ्ट सिटी से महात्मा मंदिर तक संचालन
सोमवार से ये डबल डेकर एसी इलेक्ट्रिक बसें वाइब्रेंट समिट को देखते हुए गिफ्ट सिटी से महात्मा मंदिरके बीच दौड़ेंगी। वाइब्रेंट समिट के तहत कई आयोजन महात्मा मंदिर के साथ गिफ्ट सिटी में भी हो रहे हैं। ऐसे में इन दोनों ही स्थलों तक आवाजाही के लिए फिलहाल इन बसों का उपयोग किया जाएगा।
समिट के बाद गिफ्ट सिटी से अहमदाबाद के बीच दौड़ेंगी
गुजरात एसटी निगम की ओर से बताया गया कि वाइब्रेंट समिट के बाद ये दोनों ही डबल डेकर बसें गिफ्ट सिटी से सरखेज-गांधीनगर और गिफ्ट सिटी के रूट पर दौड़ेंगी। संघवी ने बताया कि लोग सार्वजनिक परिवहन सेवा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें इसका संदेश मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिया है। वे खुद इस बस में सफर करते हुए सचिवालय पहुंचे। प्रथम चरण में गिफ्ट सिटी से अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इन बसों को चलाया जाएगा। आने वाले दिनों में अन्य शहरों में भी इस प्रकार की डबल डेकर ई बसें शुरू की जाएंगीं।
2024 में हर महीने एसटी के बेड़े में जुड़ेंगी दो सौ नई बसें
परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि गुजरात सरकार गांव-गांव तक एसटी बस की सुविधा को और बेहतर बनाने को प्रतिबद्ध है। इसके तहत वर्ष 2023 में 1200 से ज्यादा बसें एसटी के बेड़े में जोड़ी गई थीं। यह सिलसिला 2024 में भी जारी रहने वाला है। 2024 में हर महीने 200 बसें एसटी के बेड़े में जोड़ी जाएंगीं। गत सप्ताह 50 और दो दिन पहले 200 बसें शुरू की गई हैं। न्यू जनरेशन ट्रांसपोर्ट की डबल डेकर एसी-ई बसें एसटी के बेड़े में जुड़ना बेहतर बात है।
Published on:
07 Jan 2024 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
