
निबंध प्रतियोगिता व हिन्दी हास्य नाटक
अहमदाबाद. पारिवारिक न्यायालय की जिला न्यायाधीश डॉ. वंदना माहेश्वरी ने अरेंज विवाह व संयुक्त परिवार की महत्वता पर बल दिया है। उन्होंने माहेश्वरियों में आपस में भेदभाव ना रखने की सलाह भी दी। अहमदाबाद जिला माहेश्वरी सभा की ओर से महेश नवमी के निमित्त यहां गत दिनों आयोजित निबंध प्रतियोगिता व हिन्दी हास्य नाटक कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहीं थीं। इस अवसर पर माहेश्वरी वंशोत्पत्ति पर डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई।
जिले में पहली बार एक साथ 31 से अधिक अध्यक्ष व मंत्रियों की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष श्यामलाल ईनाणी ने स्वागत भाषण के दौरान जिले का अलग कार्यालय व ट्रस्ट बनाने का सुझाव दिया। जिला मंत्री राजेंद्र पेड़ीवाल ने कहा कि जिले की माहेश्वरी संस्थाएं व समाज को एक छत के नीचे लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शरीर के भिन्न अंग मिलकर पूरा बनता है, वैसे ही सारे विश्व के माहेश्वरी मिलकर ही पूरा परिवार बनता है। महासभा के सह मंत्री शरद गट्टानी ने महासभा की ओर से संचालित सेवा ट्रस्ट के बारे में जानकारी दी। प्रदेश मंत्री कृष्णकुमार चांडक ने माहेश्वरी समाज के आर्थिक सर्वेक्षण व जनगणना के फार्म भरने पर जोर दिया। मारवाड़ के नटवरलाल सारड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष मेवाड़ के सुरेश मून्दड़ा, चेयरमैन व थरी के कैलाश सारडा आदि ने अगले वर्षों में महेश नवमी के संयुक्त कार्यक्रम में 3-4 हजार लोगों का सामूहिक भोज आयोजित करने की सलाह दी।
यह रहे विजेता
अंतरजातीय विवाह व माहेश्वरियों की घटती संख्या-कारण, निवारण व लाभ-हानि विषयक निबंध प्रतियोगिता में जैसलमेर माहेश्वरी समाज के जगदीश केला प्रथम, श्री माहेश्वरी थरी समाज की रश्मि माहेश्वरी द्वितीय रही। वर्तमान बदलती परिस्थितियों में समाज की भूमिका, संस्कृति व परंपरा विषयक निबंध प्रतियोगिता में अहमदाबाद माहेश्वरी युवा संगठन के सीताराम तापडिय़ा प्रथम व शाहीबाग क्षेत्र माहेश्वरी सभा के मनोहर तोतला द्वितीय रहे। पुष्पलता बांगड़ व राजकुमार पेड़ीवाल निर्णायक थे।
प्रदेश से शरद गट्टानी, कृष्णकुमार चांडक, सुरेश मून्दड़ा, सुरेश दम्माणी, अशोक धूत, विकास मून्दड़ा, जिले से चंद्रप्रकाश कासट, श्यामलाल मंडोवरा, दिनेश सोमानी, गोपाल मणियार, विनोद चौधरी, एस.एन. बाहेती, महेश खटोड़ अरविन्द जाजू ने पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी हरिनारायण सोनी, सह सहयोगी अम्बेश्वरलाल, जुगल कासट, राजकुमार, विनोद चौधरी पोरवाल के अलावा संचालन करने वाले राम राठी, मल्टीमीडिया से प्रस्तुति देने वाले पुनीत पेड़ीवाल को अध्यक्ष ईनाणी व मंत्री पेड़ीवाल ने शील्ड व पुस्तक भेंट की।
इस अवसर पर हिन्दी नाटक 'पार्क' का मंचन भी किया गया। सुरेश दम्माणी, चंद्रप्रकाश कासट, विनोद चौधरी, महेंद्र डागा ने आर्थिक सर्वेक्षण व जनगणना फार्म भरवाने में मदद की। मारवाड़ी, मेवाड़, थरी (घाट) कच्छी, नागौरी, मालवी, प्रगति मंडल, माहेश्वरी सेवा समिति, सभी महिला व युवा संगठन के अलावा अन्य क्षेत्र आदि के अध्यक्ष व मंत्री ने महेश वंदना की। दिनेश सोमानी ने आभार जताया।
स्टीकर जारी
गुजरात प्रान्तीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष विकास मून्दड़ा ने अहमदाबाद जिला माहेश्वरी सभा के मंत्री राजेन्द्र पेड़ीवाल के साथ इस अवसर पर वाहनों पर 'प्राउड टू बी माहेश्वरी' 'माहेश्वरी है पहचान' स्टीकर जारी किया व सभी बन्धुओं को वितरित किए गए।
Published on:
08 Jul 2018 11:33 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
