
अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में शाम की ओपीडी फिर से कार्यरत
अहमदाबाद. शहर के सिविल अस्पताल में कोरोना के कारण बंद की गई शाम की ओपीडी मंगलवार से फिर से कार्यरत कर दी गई है। अब दोपहर दो से चार बजे तक ओपीडी शुरू कर दी गई है। अब तक सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक ही ओपीडी चलती थी।
सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जे.वी. मोदी ने बताया कि अस्पताल में न सिर्फ अहमदाबाद बल्कि राज्य के विविध भागों और अन्य राज्यों से भी उपचार के लिए मरीज आते हैं। कोरोना काल के चलते शाम को दो बजे से चार बजे तक चलने वाली ओपीडी को बंद कर दिया गया था। लेकिन अब राज्य सरकार की अनुमति से फिर से यह ओपीडी शुरू कर दी गई है। कोरोना के कारण सिर्फ सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक ओपीडी कार्यरत थी। अब दोनों समय ओपीडी कार्यरत रहेंगी। जिसका लाभ मरीजों को मिल सकेगा।
ओपीडी में प्रतिवर्ष 10 लाख से अधिक मरीजों को मिलता है लाभ
एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल में गुजरात के अलावा अन्य राज्यों से भी मरीज उपचार के लिए आते हैं। प्रतिवर्ष अस्पताल में 10 लाख से अधिक मरीजों को ओपीडी का लाभ मिलता है। कोरोना काल में ही 3.10 लाख से अधिक मरीजों को ओपीडी का लाभ मिला है
Published on:
15 Dec 2020 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
