
द्वारका स्टेशन पर बनेगा एक्जीक्यूटिव लांज व पर्यटक सुविधा केन्द्र
अहमदाबाद/राजकोट. राजकोट मंडल के द्वारका स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर -एक पर एक्जीक्यूटिव लांज सह पर्यटक सुविधा केन्द्र बनेगा। इस सुविधा सांसद पूनम बेन माडम ने उद्घाटन किया।
टूरिजम कार्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड (टीसीजीएल) के सहयोग से भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के साथ मिलकर यह एक्जीक्यूटिव लाउंज सह पर्यटक सुविधा केन्द्र का 2.28 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया जाएगा, जो टूरिज्म कार्पोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड निर्माण कराएगा। निर्माण कार्य पूर्ण होने के अलावा इस लाउंज का संचालन भारतीय रेलवे पर्यटन व खानपान निगम लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा किया जायेगा।
मण्डल रेल प्रबंधक पी.बी. निनावे ने बताया कि इस एक्जीक्यूटिव लांज सह पर्यटक सुविधा केन्द्र का प्रारंभ होने से द्वारका आने वाले यात्रियों को अत्याधुनिक बैठक व्यवस्था, टूरिस्ट हेल्प डेस्क, खानपान की सुविधा, वॉटर वेडिंग मशीन, महिलाओं, पुरुषों तथा दिव्यांगों के लिए अलग बाथरूम की सुविधा, वाइफाई सुविधा मिलेगी, तथा सात वातानुकूलित रिटायरिंग रूम भी बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को पूरा लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए द्वारका स्टेशन पर बनने वाले इस एक्जीक्यूटीव लांज में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। निनावे ने सांसद पूनमबेन माडम को उनके क्षेत्र की रेल सुविधाएं बढ़ाने में किए जा रहे निरंतर प्रयासों की प्रशंसा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) धीरज कुमार, मण्डल इंजीनियर इन्द्रजीत कौशिक सहित वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी व आमजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक विवेक तिवारी ने किया।
इन्दौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस का जूनागढ़ स्टेशन पर ठहराव
राजकोट. ट्रेन संख्या 19319/19320 इन्दौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का 20 सितम्बर (गुरुवार) से जूनागढ़ स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी छह माह के लिए ठहराव प्रदान किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 19319 वेरावल-इन्दौर महामना एक्सप्रेस 20 सितम्बर से प्रात: 10.20 बजे जूनागढ़ पहुंचकर 10.22 बजे इन्दौर के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 19320 इन्दौर-वेरावल एक्सप्रेस 25 सितम्बर (मंगलवार) से सायं 04.02 बजे जूनागढ़ पहुंचकर 04.04 बजे वेरावल के लिए प्रस्थान करेगी।
Published on:
20 Sept 2018 09:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
