
अहमदाबाद मनपा के 19 हजार कर्मियों ने कूड़े के पृथक्करण के लिए समझाया
अहमदाबाद. देश में अहमदाबाद को स्वच्छतम शहर बनाने की दिशा में कार्यरत अहमदाबाद महानगरपालिका ने मंगलवार को ट्रिगर इवेंट trigger event अभियान शुरू किया है। जिसके तहत मनपा के 19 हजार कर्मचारियों और अधिकारियों ने लोगों को घर, बगीचों, मार्केट आदि में जाकर कूड़े के पृथक्करण segregation के बारे में जागरूक किया। यह अभियान गुरुवार तक चलेगा।
महानगरपालिका के कर्मचारियों ने सूखे एवं गीले कूड़े को अलग-अलग देने के लिए लोगों को समझाया। दिनभर शहर के 115 बगीचों में लोगों को इस बारे में जागरूक किया। इसके अलावा करीब सात हजार फ्लैट, सोसाइटी व अन्य जगहों, 45 सब्जी मार्केट और अन्य 316 कॉमर्शियल सेंटरों में लोगों को जागरूक किया। बुधवार एवं गुरुवार को भी लगभग 20 हजार कर्मचारी और अधिकारी लोगों को जागरूक करेंगे। मनपा के अनुसार शहर को स्वच्छ बनाने के लिए कूड़े का पृथक्करण जरूरी है। लोगों को चाहिए कि वे अपने घर में गीले और सूखे कूड़े को विभाजन कर दें। इससे शहर को स्वच्छ से स्वच्छ बनाया जा सकता है।
Published on:
10 Jan 2023 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
