20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फर्जी पीएमओ अधिकारी का मामला: कांग्रेस ने बताया गंभीर चूक, गुजरात पुलिस सक्रिय

Fake PMO officer case: Congress told serious lapse, Gujarat police active अहमदाबाद का रहने वाला है किरण पटेल, तीन मामले दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
फर्जी पीएमओ अधिकारी का मामला: कांग्रेस ने बताया गंभीर चूक, गुजरात पुलिस सक्रिय

फर्जी पीएमओ अधिकारी का मामला: कांग्रेस ने बताया गंभीर चूक, गुजरात पुलिस सक्रिय

Ahmedabad. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अधिकारी के रूप में खुद की पहचान देकर गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहने वाले किरण पटेल नाम के युवक के जम्मू एवं कश्मीर में अधिकारियों के साथ बैठक करने और संवेदनशील इलाकों में घूमने के मामले को गुजरात कांग्रेस ने राष्ट्रीय सुरक्षा में गंभीर चूक बताया है।

गुजरात प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के मुताबिक यह राष्ट्रीय सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. मनीष दोशी ने कहा कि किरण पटेल ने खुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर जम्मू एवं कश्मीर के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। लालचौक, उरी की कमांड पोस्ट सहित कई जगहों पर जेड प्लस सुरक्षा में आरोपी घूमा है। सरकार यह पता लगाने की जरूरत है कि ऐसी चूक कैसे हुई, इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और जनता के समक्ष इसकी सच्चाई उजागर की जाए। जम्मू एवं कश्मीर में संवेदनशील इलाकों में घूमने से जुड़े फोटोग्राफ और वीडियो भी किरण पटेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए हैं।किरण पटेल के खिलाफ तीन मामले दर्ज

इस मामले में गुजरात पुलिस की भी सक्रिय हो गई है। किरण पटेल पर इससे पहले भी गुजरात में तीन मामले दर्ज हैं। जिसमें एक अहमदाबाद के नरोडा थाने में, दूसरा वडोदरा के रावपुरा थाने में, तीसरा अरवल्ली जिले के बाय़ड थाने में दर्ज है। यह अहमदाबाद के ईसनपुर इलाके में रहता था। कुछ समय पहले यह सिंधु भवन रोड पर रहने पहुंचा है।जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर स्थित एक होटल से गत 3 मार्च को किरण को गिरफ्तार किया। श्रीनगर के निशद थाने में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। उसे शुक्रवार को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है।