गांधीनगर. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (एनआईएफटी) की मेजबानी में गांधीनगर स्थित परिसर में फैशन एंड एसेसरीज डिजाइन विभाग की ओर से ग्रेज्युएशन और फैशन शो का आयोजन किया, जिसमें फैशनेबल उत्पाद आकर्षण बनें। छात्रों ने भी उत्पादों की बेहतरीन प्रस्तुति दी। गुजरात सरकार के आर्थिक मामलों की प्रधान सचिव मोना खंधार ने ग्रेज्युएशन शो का उद्घाटन किया। इस मौके पर निफ्ट के निदेशक प्रोफेसर डॉ. समीर सूद मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर फैशन और लाइफ एसेसरीज डिजाइन विभाग ने अवार्ड विजेता ज्वैलरी कलेक्शन के साथ आकर्षक उत्पादों को प्रदर्शित किया। इस दौरान विद्यार्थियों को पुरस्कार और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।