23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान श्रीमाली ब्राह्मण समाज का ढूंढोत्सव-रंगोत्सव समारोह

होली की परिक्रमा देकर....२५ बटूकों का किया 'विवाह संस्कारÓ

2 min read
Google source verification
Rajasthan Shrimali Brahmin Samaj

अहमदाबाद. राजस्थान श्रीमाली ब्राह्मण समाज (अहमदाबाद) की ओर से चले दो दिवसीय महोत्सव में समाज के २५ बटूकों को होली की परिक्रमा दिलाकर उनके विवाह संस्कार की रस्म निभाई। इस मौके पर समाज की ओर से कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए।
राजस्थान श्रीमाली समाज के इन आयोजनों में अहमदाबाद के अलावा अन्य राज्यों से भी लोगों ने भाग लिया। गुरुवार को राणीप स्थित कम्युनिटी हॉल में हुए कार्यक्रम में समाज के २५ बटूकों को होली की परिक्रमा दिलाई और उनका विवाह समंपन्न किया। बच्चों की इस रस्म को संस्कार विवाह माना जाता है। इस पर्व के उपलक्ष्य में सास्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। गेर, रंगोत्सव, फूलोत्सव में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। दूसरे दिन शुक्रवार को साबरमती क्षेत्र स्थित भीमनाथ महादेव मंदिर परिसर में बटूकों का ढूंढोत्सव मनाया गया। इसके अलावा फाग गीत, घूमर व राजस्थानी नृत्य जैसे आयोजन किए। इस दौरान आयोजित सभा में समाज ने कुरितियों को दूर करने के मुद्दे पर भी चर्चा की। समाज के अध्यक्ष प्रकाश एम. व्यास एवं पूर्व अध्यक्ष मुकेश ओझा के अनुसार दो दिवसीय इस कार्यक्रम में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। जिसमें युवाओं के लिए खेलोत्सव जैसे आयोजन करने पर जोर दिया गया। समाज की महिला इकाई की अध्यक्ष तरुणाबेन ने आगामी गणगौर पर्व को सामूहिक रूप से मनाने का आह्वान किया। समाज की युवा इकाई के अध्यक्ष पुष्पक ओझा, मंत्री मिलन ओझा, कपिल एवं दीपक की टीम के स्वच्छता कार्यक्रम को सराहा गया। समाज के अध्यक्ष प्रकाश भाई, मंत्री मनसुख त्रिवदी ने सभी का आभार जताया।
निशुल्क शिविर का बुजुर्गों ने करवाई कान की जांच:
अहमदाबाद. शहर के मणिनगर क्षेत्र स्थित युगाण्डा पार्क सोसायटी में आयोजित निशुल्क शिविर में स्थानीय बुजुर्गों ने कान की जांच करवाई। सीनियर सिटीजन क्लब ऑफ युगाण्डा पार्क तथा एशियन स्पीच एंड हियरिंग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित शिविर में डॉ. वसुभाई पटेल, बी.सी. पटेल तथा उमेद चौहाण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।