गांधीनगर. गांधीनगर महानगरपालिका की फायर ब्रिगेड टीम ने मांडवी में 15 लोगों को रेस्क्यू किया।
ब्रिगेड की एक टीम मौजूदा समय में चक्रवात के राहत कार्य में कच्छ में लगी है। इस टीम ने शुक्रवार सुबह 9:00 बजे मांडवी के नीलकंठनगर में रेस्क्यू कार्य किया, जिसमें 15 लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।चक्रवात के चलते पानी भरने और पेड़ गिरने से फंसे इन लोगों को मांडवी के अर्चना स्कूल में आश्रय दिया गया है। जिन 15 लोगों को स्थानांतरित किया गया है उनमें एक बुजुर्ग महिला और बच्चे भी हैं। इंचार्ज फायर ऑफिसर कैजाद दस्तूर के नेतृत्व में राहत बचाव कार्य में लगी हुई है। गौरतलब है कि गुरुवार सुबह गांधीनगर फायर ब्रिगेड की टीमें भुज और मांडवी बीच गए हैं। जो इन क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।