
Ahmedabad: नारोल में मेडिकल के गोदाम में भीषण आग
अहमदाबाद शहर के नारोल इलाके में मेडिकल के एक गोदाम में सोमवार रात को अचानक आग लग गई। आग पर लगभग आठ घंटे में काबू पाया जा सका। आग को नियंत्रण में करने के लिए फायर ब्रिगेड की 18 गाडिय़ों को लगाया गया। इन गाडिय़ों के साथ लगभग 70 से 75 फायर ब्रिगेड के जवान भी जुटे।
अहमदाबाद फायर ब्रिगेड के अनुसार नारोल में श्रीनाथ एस्टेट में मेडिकल के एक गोदाम में रात 11 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग इतनी भीषण थी कि गोदाम के ऊपर धुंआ का गुबार छा गया। आग को नियंत्रण में करने के लिए एक के बाद एक करके फायरब्रिगेड की 18 गाडिय़ों ने रात भर प्रयास किए। इसके बाद मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस आग में दवाइयां व अन्य सामान जलने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल सका है। इस संबंध में जांच की जा रही है।
Published on:
02 Jan 2024 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
