
द्वारकाधीश मंदिर के शिखर पर आधे ध्वज दंड तक फहराई ध्वजा।
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में तीर्थ यात्राधाम द्वारका स्थित भगवान द्वारकाधीश के जगत मंदिर के शिखर पर बुधवार को आधे ध्वज दंड तक ध्वजा फहराई गई।
सामान्य तौर पर पूरे मंदिर के श्खिर के ध्वज दंड पर दिनभर में पांच बार ध्वजा फहराई जाती है। द्वारका में मंगलवार दोपहर से हो रही मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवा चलने के कारण पेड़ व बिजली के खंभे धराशायी हो गए। जिले में चहुंओर पानी भर गया।
इस कारण द्वारका के अबोटी परिवार की सुरक्षा के लिए मंदिर के शिखर पर आधे ध्वज दंड तक ध्वजा फहराने का निर्णय किया गया। इसके तहत 52 गज की पीले रंग की ध्वजा बुधवार को फहराई गई। मौसम सामान्य होने तक आधे ध्वज दंड तक ध्वजा फहराई जाएगी।
नदी में बहे स्वास्थ्यकर्मी को ग्रामीणों ने बचाया
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले की खंभालिया तहसील में ढांढावाली नदी में बहे एक स्वास्थ्यकर्मी को ग्रामीणों ने बचा लिया।
खंभालिया तहसील केे बेह-बेराजा स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारी अक्षय बुधवार को ड्यूटी पर जाते समय बेह-बारा गांव के बीच स्थित ढांढावाली नदी के पानी में बह गया। उस समय जुुुुंगीवारा गांव की ओर जा रहे व्यक्ति से सूचना मिलने पर बेह गांव के सरपंच प्रवीण गढ़वी व गांव के लोग ट्रैक्टर सहित मौके पर पहुंंचे। जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर सूचना मिलने पर दमकल टीम रवाना की गई। रास्ते में सूचना मिली कि ग्रामीणों ने बचाव कार्य के दौरान अक्षय को बचा लिया।
देवभूमि द्वारका : रावल व सूर्यावदर मार्ग बंद
जामनगर. देवभूमि द्वारका जिले में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। भाणवड, खंभालिया तहसील में मूसलाधार बारिश के कारण सडक़, खेतों में पानी भर गया। कई क्षेत्रों में पेड़ गिर गए। बिजली के खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। घी डैम का जलस्तर 10 से बढक़र 11 फीट हो गया। कल्याणपुर तहसील के भाटिया क्षेत्र में केसरिया तालाब मेें बारिश का पानी पहुंचा और एक दीवार धराशायी हो गई। खेतों में पानी भर गया। सानी नदी में बारिश का पानी बढऩे से रावल-सूर्यावदर के बीच सडक़ मार्ग पर पर पानी भरने से मार्ग बंद हो गया। कालावड-बारा मार्ग पर पुल पर पानी भरने से लोगों को रस्से की मदद से पुल पार करना पड़ा।
जामनगर में मकान पर गिरी बिजली
जामनगर. शहर के गुलाब नगर क्षेत्र में मोहन नगर में मनपा के आवासीय क्षेत्र में 12 नंबर के भवन की छत के कौने पर बिजली गिरने से कौना क्षतिग्रस्त होकर गिर गया। किसी प्रकार की जनहानि की जानकारी नहीं मिली है।
जामनगर में मूसलाधार
जामनगर. बारिश के मौसम में मंगलवार-बुधवार को जामनगर शहर व जिले में मूसलाधार बारिश हुई। मेघ गर्जना व बिजली की चमक के साथ बारिश से सडक़-खेत में पानी भर गया। नदियों में पानी की आवक से बहाव तेज हो गया। जामनगर में तालाब की पाल पर तेज हवा से पेड़ धराशायी हो गया। लालपुर तहसील में मूसलाधार बारिश से नदियों में पानी का बहाव बढ़ गया। जोडिय़ा, जामजोधपुर, कालावड, ध्रोल, जामनगर तहसीलों के कई गांवों में तेज बारिश हुई। जिले के छह तालाबों में पानी की आवक शुरू हुई है।
Published on:
06 Jul 2022 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allअहमदाबाद
गुजरात
ट्रेंडिंग
