26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ahmedabad : कश्मीर का अहसास कराएगी अहमदाबाद की फ्लावर वैली

देश में पहली अनूठी वैली को देखने के लिए सात फरवरी से जा सकेंगे लोग

less than 1 minute read
Google source verification
Ahmedabad : कश्मीर का अहसास कराएगी अहमदाबाद की फ्लावर वैली

Ahmedabad : कश्मीर का अहसास कराएगी अहमदाबाद की फ्लावर वैली

अहमदाबाद. शहर के पूर्व जोन स्थित निकाल क्षेत्र में तैयार हुई फ्लावर वैली कश्मीर का अहसास कराएगी। शहरी क्षेत्रों में यह सबसे बड़ी वैली है। सात फरवरी को आम लोग इस वैली में जा सकेंगे। इस तरह की फ्लावर वैली कश्मीर में देखी जाती हैं।

महानगरपालिका (मनपा) संचालित इस फ्लावर वैली की कई विशेषता हैं। मनपा का दावा है कि देश में शहरी क्षेत्रों की सबसे बड़ी और अपने आप में अनूठी फ्लावर वैली है जिसे एक ही तरह के फूलों से तैयार की गई है। इसमें कॉसमॉस प्रजाति के पौधे अलग-अलग रंग में उगाए गए हैं। इस वैली का क्षेत्रफल 20 हजार वर्ग मीटर से भी ज्यादा है। 12 वर्ष से आधिक आयु वर्ग के हरेक व्यक्ति के लिए प्रवेश पास 10 रुपए में उपलब्ध है। फ्लावर वैली का टिकट ऑनलाइन या फिर डिजिटल भी स्थल पर से लिए जा सकेंगे। ऑनलाइन लेने पर कुछ अंश तक छूट भी मिलेगी। वैली में प्रवेश का समय सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक है। जिसमें दर्शकों के लिए एक-एक घंटे का स्लोट की व्यवस्था की गई है। सात फरवरी को महापौर किरीट परमार इस वैली का लोकार्पण करेंगे।

चार माह पूर्व की थी वैली की शुरुआत
महानगरपालिका ने पिछले करीब एक वर्ष से फ्लावर वैली तैयार करने का आयोजन शुरू किया था। गत नवम्बर माह में 20 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्रफल वाले इस प्लॉट में फूलों के मौसमी बीज बोए गए थे। जिसके बाद दिसम्बर और जनवरी माह में यह फूल खिल गए हैं। हाल में यह प्लॉट फूलों से इस तरह से लदा हुआ है कि लोगों का इससे बाहर निकलने का मन नहीं करेगा। आमतौर पर इस तरह की वैली कश्मीर में देखने को मिलती है। लेकिन महानगरपालिका ने शहरी क्षेत्रों में देश की सबसे बड़ी फ्लावर वैली तैयार की है।