21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gujarat Folk Singer : रंजिश में लोक गायिका काजल महेरिया पर हमला

धारपुर हॉस्पिटल में दाखिल

less than 1 minute read
Google source verification
patan-_lok_gaika.jpg

पाटण. गुजराती लोक गायिका काजल महेरिया पर रंजिश के चलते कुछ लोगों ने उस समय हमला कर दिया जब वे सोमवार रात को धारपुर में एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए आई थीं। हमले में घायल महेरिया को धारपुर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

हमले में उनका कपड़ा भी फट गया और सोने की चेन भी टूट गई। उनके अनुसार जिस गाड़ी में वे यहां पर प्रस्तुति देने आई थी, हमलावरों ने उसका कांच भी तोड़ दिया। मामले की जानकारी पर दलित समाज के अग्रणी और बालीसणा थाने की पुलिस भी धारपुर हॉस्पिटल पहुंच गई। पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में महेरिआ ने आरोप लगाया है कि दिधड़ी गांव के निवासी रमु सकरा देसाई ने कुछ दिनों पूर्व अपने गांव में प्रस्तुति देने के लिए उसे आमंत्रित किया था। लेकिन उसने प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। इसी रंजिश के चलते उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर यह कहते हुए उस पर और उसके भाई तथा धारपुर में जिस आयोजक के यहां वह प्रस्तुति देने आई थी, इस दौरान उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि वह महेरिया से आए दिन पैसों की मांग करता रहता था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से साध्वी और श्राविका की मौत
हिम्मतनगर. वडाली जेतपुर पाटिया के पास सोमवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से साध्वी और एक श्राविका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय वे ईडर से बिहार करती हुई वडाली की ओर आ रही थी। मृतक श्राविका दिया दोशी(16 वर्ष) का ईडर में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह वडाली के रहने वाले सचिन दोशी की पुत्री थी और साध्वी विशुद्धि माला के साथ ही विहार करती थी।