अहमदाबाद

Football : तक्षशिला ने सैजपुर टीम को दी मात

Football match, tournament, team, won match; - फुटबॉल टूर्नामेन्ट

less than 1 minute read
Football : तक्षशिला ने सैजपुर टीम को दी मात

गांधीनगर. अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से शाहीबाग स्थित कैंटोनमेंट फुटबॉल ग्राउंड पर फुटबॉल टूर्नामेन्ट आयोजित की गई। कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब सेकंड डिवीजन अहमदाबाद डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन लीग की सुपर लीग के मैच में तक्षशिला फुटबॉल क्लब ने सैजपूर राइजिंग प्लेयर्स लाइन बॉयज को 1-0 से हराया।

तक्षशिला फुटबॉल क्लब की ओर से हार्दिक डोडिया ने गोल कर टीम को विजय बनाया। विजेता टीम ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच तथा पुलिस विभाग में कार्यरत सहायक उप निरीक्षक पंकज भाई को दिया। मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका धवल राणा तथा सहायक रैफरी में अश्विन कनौजिया, प्रशांत रॉय तथा क्षितिज जैन ने निभाई। वहीं मैच कमिश्नर लॉरेंस फर्नांडीस रहे।

मैच के दौरान एसोसिएशन की ओर से खजांची रॉबर्ट क्रिश्चियन, उपाध्यक्ष मणिवर्धन तथा उपसचिव नरेंद्र भंडारी तथा मिनेश पिल्लई हाजर रहे। सेकंड डिविजन फुटबॉल लीग में 20 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से सैजपुर राइजिंग प्लेयर्स लाइन बॉयज, तक्षशिला फुटबॉल क्लब, कैंटोनमेंट फुटबॉल क्लब, करनावती फुटबॉल क्लब तथा प्रोगेसिव बोइस ने सुपर लीग की 5 टीमों में अपनी जगह बनाई। इन 5 टीमों के बीच सुपर लीग मुकाबलों के बाद सर्वोच्च दो टीमों को फस्र्ट डिवीजन एडीएफए लीग में खेलने का मौका मिलेगा।

Published on:
11 Jan 2023 10:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर